Indian Coast Guard Recruitment: भारतीय तटरक्षकल बल में नौकरी करने का शानदार मौका, 25 फरवरी तक करें आवेदन

Indian Coast Guard Recruitment 2025: भारतीय तटरक्षक बल ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 तक चलेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Indian Coast Guard Recruitment

तटरक्षक बल में निकली भर्ती Photograph: (Indian Coast Guard)

Indian Coast Guard Recruitment 2025: दसवीं और 12वीं पास करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित सभी जानकारियां तटरक्षक बल द्वारा जारी नोटिफिकेशन से ली जा सकती हैं. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 25 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisment

संस्था का नाम
भारतीय तटरक्षकल बल (Indian Coast Guard)

पद नाम
इस भर्ती के माध्यम से विभाग नाविक जनरल ड्यूटी और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा.

शैक्षणिक योग्यता
नाविक जनरल ड्यूटी के पदों के लिए उम्मीदवार के पास भौतिक विज्ञान और गणित विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहींं, नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान, विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए.

आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष रखी गई है. उम्मीदवार का जन्म 1 सितंबर 2003 से पहले और 31 अगस्त 2007 के बाद न हुई हो. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट देने का प्रावधान है.

पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 300 है. इनमें नाविक सामान्य ड्यूटी के 260 और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के 40 पद शामिल हैं.

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. जबकि एससी, एसटी वर्ग के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क है यानी उन्हें कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि
11 फरवरी 2025

आवेदन करने की आखिरी तिथि
25 फरवरी 2025

परीक्षा की संभावित तिथि
अप्रैल 2025

कैसे करें आवदेन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट https://cgept.cdac.in/icgreg/candidate/login पर जाएं. यहां नाम, पिता का नाम, माता का नाम जैसी मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. उसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ठीक से भरें और फीस जमाकर फॉर्म को सबमिट कर दें.

ये भी पढ़ें: MPESB Recruitment: आबकारी विभाग में कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षणिक योग्यता और आवेदन का तरीका

Latest government jobs sarkari naukri government jobs indian coast guard recruitment Indian Coast Guard
      
Advertisment