UPSC CMS 2025: संयुक्त मेडिकल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 705 पदों पर होगी भर्ती, ये है आवेदन का अंतिम तिथि

UPSC CMS 2025: अगर आपने एमबीबीएस या एमडी किया है और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर मेडिकल ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. क्योंकि यूपीएससी की संयुक्त मेडिकल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
UPSC CMS 2025

UPSC की संयुक्त मेडिकल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुरू Photograph: (UPSC)

UPSC CMS 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त मेडिकल सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसी के  साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा के लिए जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी को शुरू हो चुकी है जो 11 मार्च तक चलेगी. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisment

आवेदन से पहले, सभी उम्मीदवारों को वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रोफाइल बनाना अनिवार्य है. इसके बिना आप आवेदन नहीं कर पाएंगे. जब आप अपना ओटीआर बना लेंगे उसी के बाद अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी. इस परीक्षा के माध्यम से इस बार संघ लोक सेवा आयोग कुल 705 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगा. आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के ली जा सकती हैं.

संस्था का नाम

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)

परीक्षा का नाम

संयुक्त मेडिकल सेवा परीक्षा (CMS)

परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

यूपीएससी सीएमएस अधिसूचना जारी होने की तिथि- 19 फरवरी, 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि- 19 फरवरी, 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11 मार्च, 2025
आवेदन में सुधार करने की तिथि- 12 मार्च, 2025
आवेदन में सुधार करने की आखिरी तिथि- 18 मार्च, 2025

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

इस बार संघ लोक सेवा आयोग संयुक्त मेडिकर सेवा परीक्षा के जरिए कुल 705 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा. इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर और रेलवे में 450 पदों को भरा जाएगा. इसके साथ ही मेडिकल ऑफिसर जनरल ड्यूटी के 226 और न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के कुल 9 पद भरे जाएंगे.

आवेदन शुल्क

संघ लोक सेवा आयोग की सीएमएस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. जबकि आवेदन में संशोधन यानी करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को अलग शुल्क देना होगा. संशोधन प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू होगी. उम्मीदवार 18 मार्च तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं.  परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.gov.in पर जाएं. यहां रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. और उसके बाद फॉर्म को पूरा कर फीस जमा करें और आखिर में सबमिट कर दें.

sarkari naukri Govt Jobs UPSC CMS 2025 government jobs Union public service commission UPSC
      
Advertisment