Success Story: जर्मनी और कैनडा की नौकरी छोड़ पास की यूपीएससी परीक्षा, ऐसे IPS बनीं पूजा यादव

आईपीएस पूजा यादव ने एक रिसेप्शन की कहानी से शुरुआत की थी, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने UPSC की परीक्षा को पास किया है. जानें इनकी सक्सेस स्टोरी.

आईपीएस पूजा यादव ने एक रिसेप्शन की कहानी से शुरुआत की थी, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने UPSC की परीक्षा को पास किया है. जानें इनकी सक्सेस स्टोरी.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Success Story

Success Story ( Photo Credit : Social Media)

Success Story: यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद कई ऐसे उम्मीदवारों की कहानी प्रेरणा बन जाती है. लाखों उम्मीदवार इस एग्जाम में बैठते हैं लेकिन केवल हजार लोग ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. सफल होने वाले उम्मीदवारों में से एक ऐसी ही कहानी है आईपीएस पूजा यादव की है, जिन्होंने एक रिसेप्शन की जॉब से शुरुआत की थी, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को पास किया है. चलिए जानते हैं आईपीएस पूजा की यादव की सफलता की कहानी. 

Advertisment

जर्मनी और कैडना में की नौकरी

पूजा यादव का जन्म 20 सितंबर 1998 को हरियाणा में हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा भी वही पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी और फूड टेक्नोलॉजी में एम.टेक करने के बाद उन्होंने कैडना और जर्मनी में नौकरी की. कुछ समय काम करने के बाद उन्हें समझ आया कि अपने भारत देश के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. पूजा ने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया और उन्होंने तैयारी शुरू कर दी. दिन-रात एक कर उन्होंने पढ़ाई की और अपने सपने को पूरा किया. 

दूसरी बार में पास की परीक्षा

उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में वर्ष 2018 की सिविल सेवा परीक्षा पास की है. इस परीक्षा में पूजा यादव ने 174 रैंक हासिल की है. पहली बार में पूजा असफल रहीं और उन्होंने दोबारा एग्जाम दिया है. दूसरी बार में उनकी मेहनत रंग लाइ.  फिलहाल पूजा गुजरात कैडर में एक आईपीएस अधिकारी के रुप में तैनात है. पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर 324k से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका मानना ​​है कि सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने और विचारों को शेयर करने का सबसे प्रभावी प्लेटफॉर्म है. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खूब पसंद करते हैं. अपनी लेटेस्ट अपडेट शेयर करती रहती हैं.

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-NEET MBBS Admission: दिल्ली एम्स में एडमिशन लेने के लिए कितने नंबर चाहिए, इस प्रोसेस से मिलता है दाखिला

ये भी पढ़ें-NEET UG Result 2024: नीट यूजी पास करने के लिए होने चाहिए बस इतने नंबर, दिल्ली एम्स एडमिशन के लिए कैटगरी वाइज मार्क्स

Source : News Nation Bureau

Success Story Hindi Success Story
      
Advertisment