NEET UG Result 2024: नीट यूजी पास करने के लिए होने चाहिए बस इतने नंबर, दिल्ली एम्स एडमिशन के लिए कैटगरी वाइज मार्क्स

NEET UG Exam 2024: NEET परीक्षा को लेकर मामला इस समय गर्माया है, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के बारे में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स मिले हैं उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी.

NEET UG Exam 2024: NEET परीक्षा को लेकर मामला इस समय गर्माया है, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के बारे में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स मिले हैं उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
NEET UG Exam

NEET Exam UG Cut Off ( Photo Credit : Social Media)

NEET UG Exam 2024: NEET परीक्षा को लेकर मामला इस समय गर्माया है, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के बारे में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स मिले हैं उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने काउसलिंग पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन उन छात्रों को दोबारा परीक्षा देने के लिए कहा है जिन्होंने ग्रेस मार्क्स प्राप्त किए हैं. इस मामले में एससी ने एनटीए को नोटिस भी भेजा है और जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी. नीट परीक्षा देने वाले लाखों छात्र मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. लेकिन इस बार का रिजल्ट हर बार के नतीजों से काफी अलग था.

Advertisment

नीट यूजी पास परीक्षा पास करने के लिए इतने नंबर चाहिए

नीट जैसी परीक्षा में 67 स्टूडेंट्स का रैंक 1 आना कोई नॉर्मल बात नहीं है. क्योंकि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि इतने सारी टॉपर्स लिस्ट आई हो.  लेकिन स्टूडेंट्स को ये जानना बेहद जरूरी है कि नीट परीक्षा का कट ऑफ कैसे तैयार किया जाता है. जनरल,  ओबीसी और एससी एसटी के लिए कितने मार्क्स लाने होते हैं? नीट परीक्षा में पास करने के लिए मिनियम नंबर जनरल  कैटगरी वालों के लिए 720-164 होने चाहिए, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 163- 129 होने चाहिए. जनरल पीएच (PH) के लिए 163-146 और एससी, एससी ओबीसी पीएच के लिए 145- 129 होने चाहिए.

दिल्ली एम्स में एडमिशन के लिए कट ऑफ

एम्स जैसे टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 720-700 नंबर लाने वालों को एडमिशन मिलता है. वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए ST, SC और OBC के लिए 163-129 नंबर चाहिए. वहीं दिल्ली एम्स में कुल 132 सीटें हैं जिनमें से 32 सीटे ओबीसी के लिए 18 सीटें एससी के लिए 11 सीटे EWS के लिए आरक्षित है. अगर इस बार के सभी टॉपर्स की बात करें तो ऐसा कहना मुश्किल है कि टॉपर्स को एडमिशन मिल जाए. हालांकि टॉपर्स को एग्जाम फिर से देना होगा जिसके बाद नतीजे जारी होंगे तब एडमिशन को लेकर चीजे क्लियर होंगी. भारत में पूरे 19 एम्स है, जिसकी सीटे लिमिटेड है. 

एम्स के लिए NEET कट ऑफ वह अंतिम रैंक है जिस पर भारत के 19 एम्स संस्थानों में MBBS पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है. नीचे दी गई अंतिम रैंक पिछले वर्षों की हैं. 

AIIMSGeneralOBCSTSC
AIIMS Delhi 562559891624
AIIMS Bhubaneswar 603 1017672017653
AIIMS Patna141720851507939688
AIIMS Bhopal5791323508712872
AIIMS Jodhpur5341086607511350
AIIMS Rishikesh931  1630921916745
AIIMS Nagpur1264  21701201420829
AIIMS Raipur1262 20221150326011
AIIMS Rae Bareli3314   690136026146441
AIIMS Bathinda215238482185255567
AIIMS Deogarh6478  22452219155959
AIIMS Mangalagiri, Vijaywada4732  71234548674873
AIIMS Bibi Nagar, Hyderabad281146442961950017
AIIMS, Vijaypur Jammu455888683742456109
AIIMS Gorakhpur2600285024921 52521
AIIMS Rajkot325940132483552182
AIIMS Bilaspur3238390528426118736
AIIMS Madurai151142360652252159677
AIIMS Guwahati715584544296853025

Source : News Nation Bureau

NEET UG NEET UG exam date NEET UG exam
Advertisment