logo-image

UP Board 10th Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं का भी परिणाम जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाई स्कूल (10th Class) बोर्ड परीक्षा-2021 (UP Board Result 2021) का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

Updated on: 31 Jul 2021, 04:34 PM

highlights

  • यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों का इंजतार अब खत्म हो गया
  • इस साल 10वीं में 99.53% छात्र पास हुए
  • परीक्षार्थी UP Board की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक सकते हैं अपना परिमाण

लखनऊ:

UP Board 10th Result 2021 declared: यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र-छात्राओं (UP Board Students) का अब इंजतार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाई स्कूल (10th Class) बोर्ड परीक्षा-2021 (UP Board Result 2021) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. हालांकि, इससे थोड़ी देर पहले यूपी बोर्ड की ओर से 12वीं का परिणाम (UP Board 12th Result 2021) जारी कर दिया गया है. अब यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. 10वीं के विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट Upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : Bigg Boss के पहले कंटेस्टेंट का हुआ ऐलान, पंजाबी तड़का लगाने आ रही है ये एक्ट्रेस

इस साल 10वीं में 99.53% छात्र पास हुए हैं. यूपी बोर्ड में हाई स्कूल में कुल 29,96,031 में 29,82,055 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 है. इन परीक्षार्थियों में 16,76,916 लड़के हैं और 13,19,115 लड़कियां शामिल हैं. इनमें से 16,68,868 लड़के उत्तीर्ण हुए हैं और 13,13,187 लड़कियां उत्तीर्ण हुईं हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 है, जबकि बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55  है. पूरे में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.03 ज्यादा है. हालांकि, 82,238 विद्यार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है.

यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics: बॉक्सिंग में एक और झटका, पूजा रानी का सपना टूटा

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लगभग 56 लाख स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट एक साथ घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से यूपी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, रिजल्ट 31 जुलाई से पहले जारी किया जाना चाहिए. इसके तहत ही योगी सरकार ने शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें : मिजोरम सीमा विवाद की जांच में शामिल होने को तैयार असम के मुख्यमंत्री

बोर्ड ने 10वीं-12वीं के स्‍टूडेंट्स के लिए अपने रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है. हाल में सभी छात्रों का रोल नंबर भी जारी कर दिया गया था, ताकि रिजल्ट देखने में किसी को असुविधा न हो.