up board result 2022 (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
UP Board 10th Result 2022 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. 18 जून को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. इसे लेकर यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने पत्रकारों को बताया कि 10वीं का परीक्षाफल दोपहर दो बजे तो 12वीं का परिणाम शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख घोषित होते ही करीब 52 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया. छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक सकते हैं.
यह भी पढ़ें : उपचुनाव के बाद यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की होगी घोषणा
चार स्टेप्स में देखें यूपी बोर्ड 10th और 12th रिजल्ट
आपको बता दें कि मार्च से अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हुई थीं. 51 लाख 92 हजार 689 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं, जबकि 12वीं में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं.
यह भी पढ़ें : CM अरविंद केजरीवाल बोले- अगर काम करने वाला MLA चाहिए तो...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को समय पर रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे. यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तिथि और समय ऐलान किए जाने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 52 लाख छात्र-छात्राओं की दुविधा दूर हो गई. ये छात्र अब शनिवार को अपना रिजल्ट पा सकेंगे.