logo-image

MPBSE 10th Result 2021: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

mp board 10th result declared : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट जारी (MPBSE 10th Result 2021) कर दिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सिंगल क्लिक से रिजल्ट घोषित किया है.

Updated on: 14 Jul 2021, 05:17 PM

highlights

  • 10वीं का रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक
  • मध्य प्रदेश में 356000 छात्र फर्स्ट डिवीजन हुए पास 
  • 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट भी इसी माह होगा घोषित : शिक्षा मंत्री

नई दिल्ली:

mp board 10th result declared : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट जारी (MPBSE 10th Result 2021) कर दिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सिंगल क्लिक से रिजल्ट घोषित किया है. 10वीं का रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर 10वीं का रिजल्ट चेक करें. इस साल इस परीक्षा में 356000 छात्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं तो वहीं 397626 सेकेंड डिव‍िजन और 159871 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में PK निभा सकते हैं बड़ी भूमिका, 2024 को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने एक क्लिक के साथ ही छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया है. इस बार खास बात यह है कि रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है यानि कोई भी बच्चा फेल नहीं हुआ है. शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि 11वीं और 12वीं की कक्षाओं को 25 जुलाई से खोल दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट भी इसी महीने घोषित किया जाएगा. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट घोषित करने के बाद न्यूज नेशन से खास बातचीत की है.

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MPBSE) ने विद्यार्थियों का 10वीं का रिजल्ट मिड टर्म परीक्षा, यूनिट टेस्ट व इंटर्नल एसेसमेंट में मिले नंबर के आधार पर तैयार किया है. इसके तहत एमपी बोर्ड ने 50-30-20 का फार्मूला अपनाया है यानी बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने में 50 प्रतिशत वेटेज प्री-बोर्ड के नंबरों को दिया. वहीं, 30 प्रतिशत यूनिट टेस्ट और 20 प्रतिशत नंबर इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : पुलवामा में सेना ने लश्कर कमांडर समेत 3 आतंकियों को मार गिराया

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इस साल पहली जून को केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी. इसके बाद देशभर के राज्य बोर्डों ने जहां-जहां भी परीक्षाएं नहीं हुई थीं, उन्होंने भी परीक्षाएं रद्द करके मूल्यांकन प्रणाली के जरिए प्रमोट करने का निर्णय लिया था. मध्य प्रदेश बोर्ड की बात करें तो यहां साल 2021 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 11 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सरकार की ओर से इन सभी को तैयार मूल्यांकन प्रणाली से रिजल्ट दिया गया. इसके अनुसार, अगर किसी छात्र के न्यूनतम पासिंग मार्क्स 33 फीसदी भी नहीं आए हैं तो उसे ग्रेस मार्क्स देकर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.