पुलवामा में सेना ने लश्कर कमांडर समेत 3 आतंकियों को मार गिराया

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत से बाज नही आ रहा है. पाक की ओर से जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए लगातार आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. इसे रोकने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) ने तैयारी कर ली है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
terrorist

सेना ने लश्कर कमांडर समेत 3 आतंकियों को मार गिराया( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत से बाज नही आ रहा है. पाक की ओर से जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए लगातार आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. इसे रोकने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) ने तैयारी कर ली है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारतीय सेना की ओर से लगातार आतंकवादियों को सफाया किया जा रहा है. इसी क्रम में पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी लश्कर कमांडर समेत 3 आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ स्थल से दो एके -47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं.

Advertisment

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने रात भर के संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. तीन आतंकवादियों में से एक की पहचान पाकिस्तानी के रूप में हुई है और अन्य दो स्थानीय हैं. सेना ने कहा कि आठ घंटे के लंबे ऑपरेशन में, एजाज उर्फ अबू हुरैरा, एक पाकिस्तानी आतंकवादी और दो अन्य आतंकवादियों की पहचान तहाब (पुलवामा) के जावेद राथर और श्रीनगर के शाहनवाज गनी के रूप में की गई है, जिन्हें सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है. 

सेना ने कहा कि पुलवामा में न्यू कॉलोनी के निर्मित क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस से विशिष्ट खुफिया सूचना मिलने के बाद, पंजगोम, पुलवामा स्थित राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के सैनिकों द्वारा मंगलवार की रात 11.55 बजे एक अभियान शुरू किया गया था.

बयान में कहा गया है, जब सेना मंगलवार-बुधवार की रात 1.20 बजे घेराबंदी कर रही थी, आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोलियां चला दीं और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की. सतर्क सैनिकों ने तुरंत गोलियां चलाईं और भाग रहे आतंकवादी इसके बाद एक घर में फंसकर रह गए. बयान के अनुसार, आत्मसमर्पण का आह्वान किया गया, लेकिन आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी जारी रखी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल, एक पिस्टल और अन्य जंगी सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, ये कुख्यात आतंकवादी कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों की भर्ती में शामिल थे.

सेना ने कहा कि तीन आतंकवादियों के निष्प्रभावी होने से पुलवामा जिले में शांति लाने और इन कुख्यात आतंकवादियों के हाथों नागरिकों को पहुंचाई जाने वाली पीड़ा और कठिनाइयों को कम करने में काफी मदद मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

Pulwama Encounter terrorists-attack indian-army
      
Advertisment