शिक्षामंत्री 25 जून को CBSE 12वीं रिजल्ट से जुड़े सवालों का देंगे जवाब

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank)  25 जून, 2021 को सीबीएसई रिजल्ट से जुड़े सवालों के जवाब देंगे. शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लाइव आएंगे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Dr  Ramesh Pokhriyal Nishank

शिक्षामंत्री 25 जून को CBSE 12वीं रिजल्ट से जुड़े सवालों का देंगे जवाब( Photo Credit : @DrRPNishank)

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank)  25 जून, 2021 को सीबीएसई रिजल्ट से जुड़े सवालों के जवाब देंगे. शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लाइव आएंगे. इसके लिए शिक्षा मंत्री शुक्रवार को एक लाइव सेशन आयोजित करने जा रहे हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि 25 जून शाम 4 बजे वह अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लाइव होंगे और छात्रों के मन में उठने वाली शंकाओं को दूर करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें :समुद्र में भी चीन को घरने की तैयारी, रक्षामंत्री ने प्रोजेक्ट सीबर्ड का लिया जायजा

निशंक ने लिखा 'सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर आपके मन में जो आशंकाएं हैं, उनके संदर्भ में मैं 25 जून सांय 4:00 बजे आपसे सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब देने का प्रयास करूंगा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है ' आपके जो संदेश हैं, उनमें आपकी कुछ आशंकाएं भी व्यक्त हुई हैं. लेकिन अस्पताल में चल रहे अपने उपचार के कारण आपसे संवाद नहीं कर पा रहा था . यदि आपके मन में सीबीएसई परीक्षाओं से जुड़े कोई अन्य सवाल हो तो आप मुझे टि्वटर, फेसबुक या मेल द्वारा भी भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें :भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब, कश्मीर देश का अंदरुनी मामला

इसके अलावा शिक्षा मंत्री (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, सीबीएसई कक्षा 12 मूल्यांकन क्राइटेरिया 2021 पर ट्वीट में आगे लिखा गया है, “प्रिय छात्रों, मुझे आपके बहुत सारे संदेश और अनुरोध लगातार मिल रहे हैं. साथ ही कई लोगों ने मेरी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है. इसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और कहता हूं कि मैं अब स्वस्थ हूं. आपकी कुछ आशंकाएं आपके संदेशों में भी व्यक्त की गई हैं. लेकिन, अस्पताल में उनके चल रहे इलाज के कारण मैं आपसे बात नहीं कर पा रहा था. यदि आपके पास विशेष रूप से सीबीएसई परीक्षा से संबंधित कोई अन्य प्रश्न हैं, तो आप मुझे ट्विटर, फेसबुक या मेल द्वारा भी भेज सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021
  • शिक्षा मंत्री निशंक कल आएंगे लाइव
  • दूर करेंगे छात्रों के संशय

 

ramesh pokhriyal Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank CBSE Class 12 Evaluation Criteria 2021 Dr Ramesh Pokhriyal Nishank CBSE Class 12 Result 2021
      
Advertisment