logo-image

Assam Board HSLC Exams 2021: असम 10वीं बोर्ड की परीक्षा 11 मई से, देखें SEBA HSLC परीक्षाओं की डेटशीट

Assam Board 10th Exams 2021 Date Sheet : बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 11 मई से शुरू होकर 1 जून, 2021 तक होंगी.

Updated on: 22 Jan 2021, 05:38 PM

नई दिल्ली:

Assam Board 10th Exams 2021 Date Sheet : बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 11 मई से शुरू होकर 1 जून, 2021 तक होंगी. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) द्वारा आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र परीखा का कार्यक्रम यहां से चेक कर सकते हैं. ये परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं, ऑफलाइन कराए जाएंगे. 

असम बोर्ड की ओर से जारी डेट शीट के अनुसार, दो पालियों में होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12.00 बजे के बीच होगी. दूसरी पाली दोपहर 1:30 से 4:30 बजे के बीच होगी. अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, सामान्य गणित और सामान्य विज्ञान समेत कई विषयों की परीक्षाएं पहली पाली में होंगी तो कला, संगीत और डांस पेपर आदि की परीक्षाएं दूसरी पाली में. हाईस्कूल का साइकोमेट्रिक टेस्ट 2 जून 2021 को होगा तो प्रैक्टिकल 4-5 मार्च, 2021 को किया जाएगा. 10वीं बोर्ड के परिणाम 7 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे. 

Assam Board HSLC Exams 2021 Time Table

  • 11 मई 2021 - अंग्रेजी
  • 13 मई 2021 - असम भाषा
  • 15 मई 2021 - वुड क्राफ्ट, रिटेल ट्रेड, आईटी, प्राइवेट सिक्योरिटी, हेल्थ केयर, एग्जीकचर
  • 17 मई 2021 - मैथ्स
  • 18 मई 2021 - म्यूजिक, डांस आदि
  • 19 मई 2021 - मनीपुरी, बोदो आदि
  • 21 मई 2021 - अंग्रेजी
  • 22 मई 2021 - फाइन आर्ट्स
  • 25 मई 2021 - जनरल साइंस
  • 29 मई 2021 - सोशल साइंस
  • 1 जून 2021 - संस्कृत, इतिहास, भूगोल, कंप्यूटर साइंस, बंगाली, होम साइंस आदि