Class 10th, 12th Exam 2022: 10वीं-12वीं के एग्जाम को लेकर सीबीएसई का बड़ा एलान

Class 10th, 12th Exam 2022: सीबीएसई की तरफ से इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में कराई जाएगी. पहले टर्म की परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी. जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
908210 school student

908210 school student ( Photo Credit : News Nation)

Class 10th, 12th Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन्स (Guidelines for Class 10 And 12 Term-1 Exam) जारी की हैं. सीबीएसई ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया जिसके तहत 10वीं में कुल 75 और 12वीं में 114 सब्जेक्ट्स हैं. हालांकि इन परीक्षाओं को पूरा कराने में 45-50 दिनों का समय लगेगा. इसलिए बोर्ड ने स्टूडेंट्स की पढ़ाई के समय का नुकसान रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक, सीबीएसई (CBSE) भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों में डेट शीट तय करके परीक्षा आयोजित करेगा. इस बार 10वीं क्लास की परीक्षाएं 17 नवंबर से और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 16 नवंबर से (CBSE Class 10 And 12 Term-1 Exam) शुरू कराई जाएंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी, छह नवंबर तक फीस का करें भुगतान  

कितने विषयों की होगी परीक्षा?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) क्लास 10वीं में कुल 75 विषय और क्लास 12 में 114 विषय ऑफर करता है. बोर्ड का मानना है कि इतने ज्यादा विषयों के एग्जाम को कराने में 45 से 50 दिन का समय लगता है. इसलिए स्टूडेंट्स की पढ़ाई के समय का नुकसान रोकने के लिए बोर्ड कई विषयों की परीक्षा ग्रुप वाइज लेगा. सिर्फ मेन सुब्स्जेक्ट्स के एग्जाम्स ही नियमित रूप से कराए जाएंगे. वहीं अगर दोनों क्लासेस के सब्जेक्ट्स की बात करें तो क्लास 10 के मुख्य विषय – हिन्दी कोर्स ए, मैथ्स स्टैंडर्ड, होम साइंस, हिन्दी कोर्स बी, साइंस, सोशल साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, मैथ्स बेसिक हैं और क्लास 12 के मुख्य विषय – हिन्दी इलेक्टिव, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्रफी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, होम साइंस, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंग्लिश कोर, हिन्दी कोर हैं.

CBSE फॉर्मेट में हुए बदलाव
इस बार CBSE की परीक्षाएं 2 बार में कराई जाएंगी. इन परीक्षाओं का पहला टर्म नवंबर- दिसंबर 2021 में होना है तो वहीं दूसरा टर्म मार्च- अप्रैल 2022 में होना है. दोनों टर्म की परीक्षाओं में 50-50 % सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे. लेकिन रिजल्ट दोनों परीक्षाओं के अंकों को मिलाकर जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: NEET Result 2021: आज जारी हो सकता है नीट का यूजी रिजल्‍ट, ऐसे जान सकेंगे परिणाम

इस तरह होंगी परीक्षाएं
इस बार टर्म-1 की परीक्षा 90 मिनट की आयोजित की जाएगी जोकि MCQ आधारित होगी. छात्रों को अपने जवाब को OMR शीट पर भरना होगा. वहीं, टर्म-2 की परीक्षा 2 घंटे की होगी. इसमें डिस्‍क्र‍िप्‍ट‍िव सवाल होंगे. टर्म 2 का क्वेश्चन पेपर अलग फॉर्मेट में होगा. हालांकि टर्म-2 में कुछ शॉर्ट और लॉन्‍ग दोनों तरह के सवाल हो सकते हैं. इसी के साथ अगर अगर देश में कोरोना की स्थिति बिगड़ी है तो इस तरीके में बदलाव किया जा सकता है.

Class 10th 12th Exam 2022 CBSE 10 and 12 exam CBSE CBSE Exam Date cbse 12 exam CBSE 10th Class Result
      
Advertisment