/newsnation/media/media_files/2024/12/07/uMEzMjWmkv2F0B3K6PNe.jpeg)
Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड हर साल परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि देता है. हर साल मेधा दिवस टॉपरों को बुलाकर सम्मानित किया जाता है. बिहार के छात्रों के लिए एक और खुशखबरी है, क्योंकि बिहार सरकार ने टॉपर छात्रों की राशि को दो गुना कर दिया है. यानी अब जो पहला टॉप होगा उसे 2 लाख रु दिए जाएंगे सेकेंड टॉपर को 1.5 लाख रु दिए जाएंगे और तीसरे टॉपर को 1 लाख रु दिए जाएंगे. इससे पहले टॉपरों को 1 लाख, 75 हजार और 50 हजार रु ही दिए जाते थे. लेकिन अगले साल अब डबल इनाम राशि दी जाएगी.
टॉपरों को अगले साल से मिलेगी राशि
इस राशि को बढ़ाने का उद्देश्य शिक्षा के प्रति छात्रों में रुचि पैदा करना है. बिहार में शिक्षा के लिए जागरूकता फैलाने के लिए राज्य सरकार हर तरह से काम कर रही है. इतना ही नहीं सरकार ने इंटर और मैट्रिक के टॉपरों के लिए स्कॉलरशिप योजना में 2025 से बढ़ाने का फैसला किया है. 10वीं में टॉप 10 में रहने वाले स्टूडेंट्स को अगले 2 साल के लिए 2000 रु हर महीने दिए जाएंगे. इंटर के टॉप 5 के लिए 2500 रु हर महीने दिए जाएंगे.
1 फरवरी से परीक्षा शुरू
बिहार की परीक्षाएं भी 1 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है. बोर्ड ने डेटशीट भी जारी कर दिया है. मार्च-अप्रैल में जारी होने वाले रिजल्ट के बाद जिन टॉपरों का नाम सामने आएगा, उन्हें डबल राशि दी जाएगी. जारी शेड्यूल के मुताबिक,12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक और 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा के नतीजे मार्च-अप्रैल में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी करने में बिहार बोर्ड सबसे आगे रहता है.
ये भी पढ़ें-BPSC : अचानक से बीपीएससी ने एक साथ जारी किए कई रिजल्ट, यहां देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें-BPSC 70th Exam 2024: नहीं होगा बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन, आयोग ने जारी किया नोटिस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us