/newsnation/media/media_files/2024/10/16/mcBcOmTMMmkNUNAcNotn.jpg)
Photo-social media
Bihar Board Exam Time-Table: अलग-अलग स्टेट बोर्ड ने 10वीं 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. सीबीएसई और यूपी बोर्ड की परीक्षा के टाइम-टेबल के बाद अब बिहार बोर्ड ने भी 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. स्टूडेंट्स जो इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने पीडीएफ फाइल में एग्जाम की तारीखों की घोषणा की है. अब परीक्षा की तारीख भी आ चुकी है, अब स्टूडेंट्स अपनी तैयारी तेज कर लें.
1 फरवरी से शुरू हो रही है परीक्षा
जारी शेड्यूल के मुताबिक,12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक और 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा के नतीजे मार्च-अप्रैल में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी करने में बिहार बोर्ड सबसे आगे रहता है. जो बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाएंगे उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.परीक्षा शुरू होने में महज 2 महीने का समय है, स्टूडेंट्स जमकर तैयारी करें. एग्जाम के 10 से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से प्राप्त कर पाएंगे.
इतने लाख स्टूडेंट्स होंगे एग्जाम में शामिल
मई-जून में सप्लीमेंट्री परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के लिए 12 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 10वीं की परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्टर कराया है. स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का पूरा शेड्यूल नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड हमेशा से परीक्षा में अव्वल आने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देता है, जिससे बच्चियों को पढ़ने में रुचि लगे और परिवार वाले का समर्थन भी मिले.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us