/newsnation/media/media_files/2024/12/06/RuloHuEpUIoxg2zQYmAE.jpg)
Photo-social media
BPSC 70th Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को करेगा. परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाए जाने को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही थीं. आयोग के बाहर स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे थे, और नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को हटाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद आयोग ने स्पष्ट किया है कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
आयोग ने प्रेस नोट में कही ये बात
आयोग ने कहा है कि नॉर्मलाइजेशन से जुड़ी ये अफवाहें कोचिंग सेंटरों और कुछ छात्र संगठनों द्वारा जान बूझकर फैलाई गई हैं. आयोग ने अपनी प्रेस नोट में बताया कि इस संबंध में न तो विज्ञापन में कोई जानकारी दी गई थी और न ही परीक्षा के आयोजन से पहले ऐसी कोई घोषणा की गई है. परीक्षा राज्य के 36 जिलों में 925 केंद्रों पर आयोजित होगी. पटना जिले में 60 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में लगभग 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
परीक्षा का शेड्यूल और फॉर्मेट
70वीं बीपीएससी परीक्षा 13 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा केवल एक पाली में होगी. आयोग ने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए मल्टीसेट पेपर का प्रावधान किया गया है. अभ्यर्थियों को सुझाव दिया गया है कि वे परीक्षा को लेकर कोई भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी तैयारी जारी रखें.
बीपीएससी के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है. प्रारंभिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले 1957 पदों पर भर्ती होनी थी. बाद में इसे बढ़ाकर 2035 पदों तक कर दिया गया. इस परीक्षा का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर के तहत किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया में 50% आरक्षण का प्रावधान लागू होगा.
ये भी पढ़ें-इंडिया के इन टॉप 10 फैशन डिजाइनिंग कॉलेज से कर लिया कोर्स तो लाइफ हो जाएगी सेट
ये भी पढ़ें-UPSC Mains Result 2024 Date: कभी भी जारी हो सकता है यूपीएससी मेन्स एग्जाम का रिजल्ट
ये भी पढ़ें-Big Decision: मोदी सरकार ने खोला सौगातों का पिटारा, किए ये बड़े ऐलान, जानकर खुशी से खिल उठेगा चेहरा!
ये भी पढ़ें-