logo-image

राम मंदिर पर बिल लाने की मची होड़, राकेश सिन्‍हा के बाद मनोज तिवारी ने कहा-सबसे पहले मैं बिल लाऊंगा

अयोध्‍या में राम मंदिर को लेकर गहमागहमी के बीच अब BJP सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है.

Updated on: 27 Nov 2018, 01:47 PM

नई दिल्ली:

अयोध्‍या में राम मंदिर को लेकर गहमागहमी के बीच अब BJP सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. मनोज तिवारी ने कहा है, ‘अगर अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल लाना पड़ा तो सबसे पहले मैं बिल लाऊंगा.’ इससे पहले बीजेपी (BJP) के ही सांसद राकेश सिन्‍हा ने राम मंदिर निर्माण को लेकर संसद में बिल लाने की बात कही थी. उन्‍होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव, माकपा नेता सीताराम येचुरी, सपा नेता मुलायम सिंह यादव आदि नेताओं को बिल का समर्थन करने की चुनौती भी दी थी.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर पर प्राइवेट बिल पेश करेंगे सांसद राकेश सिन्‍हा, राहुल गांधी को दी समर्थन करने की चुनौती

उन्‍होंने ट्वीट किया, 'जो लोग बीजेपी और संघ को उकसाते हैं कि राम मंदिर निर्माण की तारीख बताएं, उनसे सीधा सवाल है कि क्या वे मेरे प्राइवेट मेंबर बिल का समर्थन करेंगे? समय आ गया है दूध का दूध पानी का पानी करने का.' उन्होंने इस ट्वीट में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, लालू प्रसाद यादव और चंद्रबाबू नायडू को इस ट्वीट में टैग भी किया. दूसरे ट्वीट में सिन्‍हा ने लिखा, 'धारा 377, जलिकट्टू और सबरीमाला पर फैसला देने में सुप्रीम कोर्ट ने कितने दिन लगाए? लेकिन दशकों दशक से अयोध्या प्राथमिकता में नहीं है. यह हिंदू समाज के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता में है.' अगले ट्वीट में फिर उन्होंने राहुल गांधी, येचुरी और लालू को टैग करने के साथ मायावती का जिक्र करते हुए लिखा कि जो तारीख पूछते थे अब उनपर जिम्मेदारी है कि बताएं बिल का समर्थन करेंगे या नहीं?