logo-image

दिल्लीः म्यूजियम से दो करोड़ की शॉल चोरी के मामले में दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने करीब 250 साल पुरानी शॉल बरामद की है। इसकी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Updated on: 24 Nov 2017, 10:18 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने करीब 250 साल पुरानी शॉल बरामद की है। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये शॉल दिल्ली के प्रगति मैदान के म्यूजियम से चोरी हुआ था।

31 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली के प्रगति मैदान के म्यूजियम से 250 साल पुराने करीब 16 बेशकीमती शॉल चोरी हो गए हैं, जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।

जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को सीसीटीवी के पुराने फुटेज देखने के बाद दो लोगों पर शक हुआ।

पुलिस ने दोनो आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने बातया कि शॉल चोरी की इस वारदात को विनय परमार और तरुण नाम के दो शख़्स ने मिलकर अंजाम दिया था।

इसे भी पढ़ेंः 4 साल के बच्चे ने अपनी ही क्लासमेट से स्कूल में किया यौन शोषण, मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपियों ने 16 बेशकीमती शॉल चोरी की और खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर आ गए।

बाद में इन्होंने चोरी किए हुए 15 शॉल कोलकाता भेज दिए और एक शॉल को दिल्ली में ही अपने एक साथी के पास रखवा दिया।

दिल्ली पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से सभी 16 शॉल बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का काम करते हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें