logo-image

हवा की तेज गति ने दिल्ली का बदला मिजाज, वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार

दिल्ली में हवा की रफ्तार में आई मामूली तेजी शनिवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार लेकर आई. तेज हवाएं प्रदूषकों के फैलाव के लिए अनुकूल हैं, जिससे वायु गुणवत्ता सुधरकर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई.

Updated on: 24 Nov 2018, 07:02 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में हवा की रफ्तार में आई मामूली तेजी शनिवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार लेकर आई. तेज हवाएं प्रदूषकों के फैलाव के लिए अनुकूल हैं, जिससे वायु गुणवत्ता सुधरकर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक’ (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के चार इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ रही जबकि 22 इलाकों में यह ‘खराब’ रही. इसमें कहा गया कि पीएम 2.5 का स्तर 119 दर्ज किया गया जबकि पीएम10 का स्तर 235 रहा.

और पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को दी केएमपी एक्सप्रेसवे की सौगात, दिल्ली को जाम-प्रदूषण से मिलेगी राहत

वायु गुणवत्ता सूचकांक में शून्य से 50 अंक तक हवा की गुणवत्ता को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 के स्तर को ‘खराब’, 301 से 400 के स्तर को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के स्तर को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है.

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार तेज हवाओं के चलते हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है.