उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है, जहां एक गांव में बहू ने अपने ही घर में कांड कर दिया है और इसके बाद गायब हो गई. जानकारी के मुताबिक, ये घटना हयातनगर के दतावली मार्ग की है. बताया जा रहा है कि नई नवेली बहूरानी घर से तीन लाख रुपये और जेवर लेकर फरार हो गई है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करने की मांग की.
बाथरूम गई तो आई नहीं
पीड़ित परिवार के मुताबिक, गुरुवार को जब फरार महिला का पति काम पर गया था और उसकी मां सुबह आठ बजे उठी तो बकरा खरीदने के लिए जा रही थी. तभी इस दौरान युवक की पत्नी अपनी सास से बोला कि बाथरूम जा रही हूं और इधर सास बकरा खरीदने चली जाती है. ये देख महिला भागने का प्लान बनाती है. अपनी सास के आने से पहले वो फरार हो जाती है. जैसे ही सास घर आती है तो अपनी बहू को खोजती है, जो घर में नहीं होती है. ये देख सास के होश उड़ जाते हैं. सास कमरे में जाती है तो देखती है कि कमरे की अलमारी से सोने के जेवरात और तीन रुपये लेकर फरार हो जाती है.
ये भी पढ़ें- अरबपति कारोबारी के बेटे ने अफेयर के चक्कर में ले ली बीवी की जान, हत्या के 10 साल बाद प्रेमिका की रिहाई
आखिर क्यों भागी महिला?
बता दें कि फरार महिला बिलारी थाना एरिया के एक गांव की रहने वाली थी. दतावली मार्ग के रहने वाले युवक से शादी करीब सात महीने पहले हुई थी. इस खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. हर कोई अपने-अपने एंगल से स्टोरी बना रहा है कि आखिर महिला क्यों भागी होगी? कुछ लोगों को कहना है कि हो सकता है, महिला का कहीं पहले से अफेयर्स होगा, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया होगा. पीड़ित परिवार थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें- विदेश से लौटते ही महिला ने सुनाई आपबीती, सुसर और पति पर लगाए गंभीर आरोप