ज्योति हत्याकांड: अरबपति कारोबारी के बेटे ने अफेयर के चक्कर में ले ली बीवी की जान, हत्या के 10 साल बाद प्रेमिका की रिहाई

Kanpur Jyoti Shyamdasani Murder Case: 10 साल बाद ज्योति हत्याकांड मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पीयूष श्यामदसानी की प्रेमिका मनीषा मखीजा को किया बरी.

Kanpur Jyoti Shyamdasani Murder Case: 10 साल बाद ज्योति हत्याकांड मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पीयूष श्यामदसानी की प्रेमिका मनीषा मखीजा को किया बरी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
kanpur jyoti murder case

अरबपति कारोबारी के बेटे ने अफेयर के चक्कर में ले ली बीवी की जान

Kanpur Jyoti Shyamdasani Murder Case: 27 जुलाई, 2014 को कानपुर में तब हड़कंप मच गया, जब शहर के अरबपति कारोबारी की बहू को किडनैप किए जाने की खबर सामने आई. यह जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि अरबपति कारोबारी के बेटे पीयूष श्यामदासानी ने पुलिस को दी. जैसे ही इस हाई प्रोफाइल केस की जानकारी पुलिस को दी गई, डीएम, एसडीएम, एसएसपी सभी जांच में जुट गए. 

Advertisment

ज्योति हत्याकांड पर कोर्ट का बड़ा फैसला

पूरे शहर में सन्नाटा छा गया कि कोई कैसे अरबपति कारोबारी की बहू को उठाकर ले जा सकता है.  दोपहर 12.30 बजे पुलिस को यह सूचना मिली और महज एक घंटे के अंदर पता चलता है कि बहू की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि यह कोई हत्या नहीं बल्कि पूरी तरह से रची गई साजिश थी. 

पीयूष श्मयामदासानी और मनीषा मखीजा ने दिया हत्या को अंजाम!

दरअसल, पीयूष श्मयामदासानी ने ही अपनी पत्नी ज्योति की हत्या की साजिश अपनी प्रेमिका मनीषा मखीजा के साथ मिलकर रचता है. मामले का खुलासा तब होता है जब पुलिस पीयूष का टीशर्ट देखती है और फिर शक के आधार पर कॉल डिटेलस निकालती है. कॉल की डिटेल्स से पता चलता है कि पीयूष की किसी मनीषा मखीजा के साथ लंबे समय से बातचीत चल रही है. इसके बाद पुलिस शक के आधार पर पीयूष और महिमा को गिरफ्तार करती है और सख्ती से पूछताछ में पीयूष अपना जुर्म कबूल कर लेता है.

मनीषा को कोर्ट ने किया बरी

पीयूष बताता है कि कैसे उसने अपने दो नौकरों के साथ मिलकर पत्नी ज्योति की हत्या की साजिश रची. इसमें महिमा का नाम भी सामने आता है, लेकिन सबूत ना मिलने की वजह से महिमा को इलाहाबाद कोर्ट ने बरी कर दिया है. वहीं, पीयूष सहित अन्य सभी दोषियों की उम्रकैद की सजा बरकरार है. 

यह भी पढ़ें- अब UP में कोई नहीं रहेगा बेरोजगार, हर घर नौकरी के लिए वचनबद्ध सरकार, फाइल हुई तैयार

कानपुर हाई प्रोफाइल मर्डर केस

ज्योति और पीयूष की शादी 2012 में हुई थी. शादी के 20 महीने बाद ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. पुलिस को ज्योति की एक डायरी भी मिली थी, जिसमें उसने लिखा था कि शादी के दूसरे दिन से ही उसकी शादीशुदा जिंदगी सही नहीं चल रही थी. पीयूष ने उसे कभी पत्नी नहीं माना. वह दुनिया की नजरों में पीयूष की पत्नी थी, लेकिन उसके और पीयूष के संबंध कभी पति-पत्नी वाले नहीं बन पाए. पीयूष हर रात 1 बजे से 4 बजे तक कमरे से गायब रहता था और सुबह घर वापस लौटता था. ज्योति को पहले से ही पीयूष के अफेयर के बारे में पता था.

डायरी ने खोले कई राज

इस घटना ने तीन हाई प्रोफाइल परिवार की जिंदगी बदल दी. पीयूष की तरह ज्योति भी जबलपुर के फेमस प्लास्टिक कारोबारी शंकल लाल नागदेवी की बेटी थी. वहीं, मनीषा मखीजा कानपुर के ही फेमस पान मसाला कारोबारी हरीश मखीजा की बेटी है. पीयूष की बिस्किट कंपनी के वह बड़े डीलर भी थे. पीयूष और मनीषा का अफेयर शादी से पहले से ही चल रहा था.

Crime news UP News Kanpur Jyoti Shyamdasani Murder Case
      
Advertisment