UP Crime: अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. उसका आरोप विरोध करने पर ससुर ने उसके घर वालों को जान से मारने की धमकी दे डाली. वहीं महिला ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि पति गला दबाकर उसे मारना चाहता था. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. क्वार्सी एक क्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि वह एक मोहल्ले में वह ससुराल वालों के संग रहा करती थी. पति विदेश में निजी कंपनी में नौकरी किया करते हैं. महिला का आरोप है कि घर के सदस्य जब बाहर चले जाते तो ससुर मौका पाकर छेड़छाड़ का प्रयास करते थे. उन्होंने इस दौरान दुष्कर्म का प्रयास किया. जब विरोध किया तो वे उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी देने लगे.
ये भी पढ़ें: RBI और दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया
महिला बताया कि कुछ दिनों तक इस तरह प्रताड़ना सहने के बाद वह अपने पति के पास विदेश चली गई. यहां पर एक दिसंबर को पति ने उसे बुरी तरह पीटा. उसे गला दबाकर मारने का प्रयास किया. जब महिला छह दिसंबर को लौटकर मायके क्वार्सी आई तो उसकी तहरीर पर शौहर जावेद अहमद, ससुर महबूब अहमद सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जांच हो रही है.
50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया
एक अन्य मामले में दहेज के लिए महिला को जलाकर हत्या करने के मामले में पति, जेठ और सास को दोषी ठहराया गया है. इस मामले में तीनों दोषियों को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने महिला के मृत्युपूर्व बयानों को आधार बनाकर अपना फैसला सुनाया. तीन वर्ष पहले दहेज के लिए महिला की जलाकर हत्या करने के मामले में पति, जेठ व सास को दोषी करार दिया गया है. एडीजे फास्ट ट्रैक प्रथम अंजू राजपूत की अदालत ने गुरुवार को तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. अदालत ने महिला के मृत्युपूर्व बयानों के आधार पर यह निर्णय सुनाया है.