Odisha Gangrape: ओडिशा में चलती वैन में युवती के दरिंदगी, छह लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Odisha Gangrape: ओडिशा में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है. जबकि चार लोग अभी भी लापता हैं.

Odisha Gangrape: ओडिशा में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है. जबकि चार लोग अभी भी लापता हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rape victim

ओडिशा में चलती वैन में युवती के साथ गैंगरेप Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Odisha Gangrape: महिलाओं के साथ अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे. ऐसे ही एक मामले ओडिशा से सामने आया है. जहां एक युवती के साथ चलती वैन में छह लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया उसके बाद उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की तब ये मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंगरेप की ये घटना शुक्रवार शाम को उदाला पुलिस सीमा के तहत आने वाले राज्य राजमार्ग पर हुई.

Advertisment

6 लोगों ने किया चलती वैन में गैंगरेप

जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय युवती के साथ छह लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया. पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, यह घटना उदाला-बालासोर रोड पर बीती शुक्रवार शाम 6 से 7 बजे के बीच हुई. बताया जा रहा है कि सारत क्षेत्र के सभी आरोपियों ने कथित तौर पर चलती वैन में पीड़िता के साथ गैंगरेप किया. जब वह मदद के लिए चिल्लाई  तो उसे सड़क पर छोड़ कर आरोपी फरार हो गए.

आरोपियों ने नौकरी दिलाने का किया था वादा

बात में पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की माने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की दो आरोपियों से जान-पहचान थी, जिनसे वह इस साल की शुरुआत में बांगिरिपोसी में मकर महोत्सव समारोह के दौरान मिली थी. दोनों ने उसके साथ फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया था और बाद में एक निजी कंपनी में नौकरी लगाने का भी वादा किया. पीड़िता की मां ने उनकी बातों पर भरोसा कर लिया.

सड़क किनारे फेंक कर फरार हुए आरोपी

शुक्रवार को, दोनों आरोपी चार अन्य लोगों के साथ पीड़िता के घर आए और उसे अपने साथ चलने के लिए मना लिया. जब गाड़ी कपटीपाड़ा चौक से बालासोर की ओर जा रही थी, तब युवती के साथ वैन में सभी ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात को बांगिरिपोसी से लगभग 70 किलोमीटर दूर अंजाम दिया गया. जब पीड़िता चिल्लाई तो आरोपियों ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए.

चार आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

उसके बाद पीड़िता ने किसी तरह अपनी मां को अपने साथ हुई दरिंदरी की जानकारी दी. उसके बाद मां बेटी को घर ले आई. बाद में वह शिकायत दर्ज कराने के लिए बांगिरिपोसी पुलिस स्टेशन गई. प्राथमिकी के आधार पर, बांगिरिपोसी के आईआईसी बीरेंद्र सेनापति ने शनिवार तड़के सारत से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और बाद में उन्हें उदाला पुलिस स्टेशन ले गए. उदाला पुलिस स्टेशन में गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है. उदाला के एसडीपीओ हृषिकेश नायक के मुताबिक, चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी भूस्खलन की दर्दनाक कहानियां, अब भी सदमें में है कई परिवार

ये भी पढ़ें: SCO Summit: ट्रंप टैरिफ वॉर के बीच क्या हैं शी जिनपिंग के इस बयान के मायने, भारत को लेकर कही यह बात

odisha Odisha News odisha news in hindi Gangrape Odisha Gangrape
Advertisment