धर्मांतरण मामले में बड़ी खबर: UP ATS ने 3 और लोगों को किया गिरफ्तार

यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि धर्मान्तरण केस उमर गौतम और जहाँगीर आलम से पूछताछ के बाद 3 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है

यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि धर्मान्तरण केस उमर गौतम और जहाँगीर आलम से पूछताछ के बाद 3 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
यूपी एडीजी प्रशांत कुमार

यूपी एडीजी प्रशांत कुमार( Photo Credit : ANI)

धर्मांतरण मामले में उत्तर प्रदेश ATS ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि धर्मान्तरण केस उमर गौतम और जहाँगीर आलम से पूछताछ के बाद 3 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान, निवासी मकान नम्बर, 83 ग्राम बाबूपुर पोस्ट दौलताबाद, गुड़गांव हरियाणा,इरफान शेख़ पुत्र ख्वाजा खान,निवासी ग्राम सिरसाला, पोस्ट परली बैजनाथ, थाना सिरसाला, जिला बीड़, महाराष्ट्र, राहुल भोला, पुत्र प्रवीण भोला, निवासी- P 30, शीशराम पार्क, उत्तम नगर, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कैप्टन Vs केजरीवाल: वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करे, हम भोजन की व्यवस्था कर देंगे

यूपी एटीएस के अनुसार इरफान ख़्वाजा खान एक इंटरप्रेटर है, जो कि दिल्ली में मिनिस्ट्री ऑफ चाइल्ड वेलफेयर में इंटरप्रेटर का कार्य करता है. जिस वजह से मूक बधिर लोगों में इसकी अच्छी पहुंच है, इरफान मूक बधिर लोगों को इस्लाम का ज्ञान देता है और दूसरे धर्मों की बुराई करता है. इरफान तरह तरह के प्रलोभन देकर लोगों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए तैयार करता है और इस्लामिक दावा सेंटर IDC में जाकर उमर गौतम के साथ और जहाँगीर आलम से मिलकर धर्मान्तरण के पेपर तैयार करवाता है.

राहुल भोला मूक बधिर है और ये इरफान के साथ मिलकर मूक बधिर लोगों को धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करता है. इसके द्वारा ही मन्नू यादव और आदित्य गुप्ता का धर्म परिवर्तन करवाया गया है. राहुल भोला ने अपने घर मे रखी हिंदु देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया गया था और मन्नू यादव भी इस्लाम धर्म के प्रति बेहद कट्टर हो गया है. 32 जिलों में ATS धर्मान्तरण मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : लश्कर कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार, कई हत्याओं में था शामिल

धर्मांतरण को लेकर यूपी ATS का खुलासा— 

  • धर्मांतरण पर यूपी पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • यूपी एटीएस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया
  • 50 लाख से ज्यादा की रकम विदेश से आई
  • उमर और जहांगीर से पूछताछ के बाद गिरफ्तारी
  • उमर गौतम को विदेश से फंडिंग हो रही थी
  • विदेशों से उमर गौतम के खातों में बड़ी रकम पहुंची
  • आईडीसी के खातें में 1.82 करोड की रकम आई
  • एफसीआरए का उल्लंघन किया गया
  • अब्दुल मन्नान और इरफान शेख को गिरफ्तार किया गया
  • असम में भी उमर गौतम के खिलाफ केस
  • मरकज उल मारिफ के खिलाफ केस दर्ज
  • कतर और अबुधाबी से लेनदेन के सबूत मिले
  • उमर को दुबई, कतर और अबुधाबी से फंडिंग
  • बदरुद्दीन अजमल की संस्था के खिलाफ केस दर्ज
  • उमर गौतम के अकाउंट की जांच की जा रही रही है

ADG एल॰ओ के अनुसार ATS के द्वारा उमर गौतम के इस्लामिक दावा सेंटर में धर्मांतरित हुए व्यक्तियों का भी सत्यापन कराया जा रहा है. इसके लिए 32 जिलों जिनमें प्रयागराज, बुलंदशहर, बिजनौर, कानपुर, मेरठ, मथुरा भी शामिल हैं. इनके पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रकाश में आया है कि अभियुक्त उमर गौतम के द्वारा अपनी तथा अपने परिवार के व्यक्तिगत बैंक खातों का प्रयोग विदेशों से धन लेने के लिए किया गया है. यह फॉरेन करेंसी रेगुलेशन एक्ट 2010 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है.

HIGHLIGHTS

  • धर्मांतरण मामले में उत्तर प्रदेश ATS ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है
  • उमर और जहाँगीर से पूछताछ के बाद 3 और लोगों को गिरफ्तार किया गया
  • फॉरेन करेंसी रेगुलेशन एक्ट 2010 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन
      
Advertisment