शर्मनाकः ग्लू से होठ चिपकाकर महिला से एक महीने तक रेप, हैरान कर देगी पीड़िता से की गई हैवानियत

Rape Case: मध्य प्रदेश के गुना से मानवता को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है...यहां एक युवक ने अपनी ही पड़ोसी के साथ न केवल एक महीने तक रेक किया, बल्कि वो चिल्लाए न इसलिए...

author-image
Mohit Sharma
New Update
Rape Case

Rape Case ( Photo Credit : File Pic)

Rape Case: मध्य प्रदेश के गुना जिले से मानवता के शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पड़ोसी ने महिला को बंधक बनाकर न केवल उसके साथ एक महीने तक रेप किया, बल्कि उसको अमानवीय यातनाएं भी दीं. घटना की सूचना मिलती ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज उसको गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला की पैतृक संपत्ति हड़पना चाहता था. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्लांट वाले शहरों पर किया मिसाइल अटैक, मंडराया तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया गुना में एक व्यक्ति ने अपनी पड़ोसी महिला (23 वर्ष) के साथ रेप किया है. आरोपी ने केवल रेप किया, बल्कि उसको क्रूर यातना भी दी. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी जबरन उसके साथ शादी कर उसकी संपत्ति को अपने नाम कराना चाहता था. पीड़िता के अनुसार उसको बंधक बनाकर रखा गया, उसका यौन शोषण किया गया और बेल्ट व पानी के पाइप से पीटा गया. यही नहीं आरोपी ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए उसके घावों पर मिर्ची पाउडर डाल दिया. जब पीड़िता दर्ज की वजह से चिल्ला रही थी तो आरोपी ने उसके होठों को ग्लू से चिपकाकर बंद कर दिया. पुलिस ने बताया की पीड़िता अपनी मां के साथ शहर के बाहरी इलाके में रहती थी. 

यह खबर भी पढ़ें-  Lok Sabha Election 2024: दो रुपए में करें असली-नकली वोटर की पहचान, EC ने किया धांसू इंतजाम

पुलिस ने जब पीड़िता की हालत देखी तो हैरान रह गई. महिला के होठ ग्लू से बंद थे, आंखों पर सूजन थी और बॉडी पर चोट के निशान थे. पीड़िता के अनुसार एक महीना पहले आरोपी ने उसको जबरन अपने घर में खींच लिया. आरोपी ने यहां उसको एक कमरे में बंद कर दिया, जिसको उसके साथ मानवता तार-तार की गई. रात के समय वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकलकर पुलिस थाने पहुंची और मामले की जानकारी दी. यही नहीं पीड़िता को पुलिस तक पहुंचने के लिए भी पांच किलोमीटर का लंबा सफर लड़खड़ाते कदमों से ही पूरा करना पड़ा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया. 

Source : News Nation Bureau

woman raped by neighbour in guna MP News in Hindi woman lips seals with glue MP News Neighbour rapes 23-year-old woman Neighbour raped woman madhya pradesh news in hindi Rape Case in Madhya Pradesh Rape Case in MP MP Rape case madhya-pradesh-news
      
Advertisment