लखीमपुर खीरी में तनाव, इंटरनेट सेवा एक बार फिर से बंद

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए बवाल के बाद आज इंटरनेट सेवा फिर से बंद कर दी गई..

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
BAND

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए बवाल के बाद शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे इंटरनेट सेवा फिर बंद कर दी गई..बताया गया कि तनाव के चलते फिर से सेवा बंद करना पड़ा.. मिली जानकारी के मुताबिक अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद रहेंगी.. पुलिस प्रशासन के अनुसार माहौल खराब होने के चलते सेवा बाधित करने का फैसला लिया गया है. दो  रविवार को भी 46 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद रह चुकी हैं.. लखीमपुर केस को लेकर राजनीति अभी भी चर्म पर है. विपक्ष पार्टियों के राजनेता पीडितों से मिलने उनके घर लगातार पहुंच रहे हैं..

Advertisment

यह भी पढें :NCB दफ़्तर के बाहर आर्यन से मिलने पहुंचे शाहरुख़, न्यूज़ नेशन की पड़ताल में सामने आया सच

तिकुनिया में हिंसा और आगजनी में आठ लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं, जिससे भड़काऊ बयानबाजी पर अंकुश लगाया जा सके.. जनपद के इतिहास में पहली बार इतने समय के लिए इंटरनेट सेवाएं बाधित की गई हैं .. जिससे इंटरनेट यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.. मंगलवार को भी दिन भर सेवाएं ठप रहने से लोग काफी परेशान नजर आए थे.. सोशल मीडिया प्लेटफार्म बंद रहने से भी लोग तिकुनिया कांड की अपडेट पाने से वंचित रहे..

यह भी पढें :कश्मीर में आतंकी हमले पर एक्शन में गृह मंत्री,  LG मनोज सिन्हा से करेंगे मुलाकात

HIGHLIGHTS

  • तनाव के चलते अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश 
  • राजनीति के चलते लगातार तूल पकड़ रहा मुद्दा 
  • पहले भी 46 घंटे बंद रह चुकी है इंटरनेट सेवा 

Source : News Nation Bureau

tension persists lakhimpur-case again in Lakhimpur Kheri Internet service stopped closed for 46 hours
      
Advertisment