logo-image

बलात्कार की बढ़ती इन घटनाओं ने देश का झकझोरा, मानवता भी हुई शर्मसार

बीते समय में भी कई ऐसी हिंसात्मक वारदातें हुई हैं, जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है. आइए आपको रूबरू करवाते हैं देश की कुछ ऐसी बलात्कार की घटनाओं से जिसने मानवता को भी शर्मसार कर दिया.

Updated on: 04 Oct 2020, 07:50 PM

नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश का एक छोटा सा जिला हाथरस वर्तमान समय में मीडिया रपटों, राजनीतिक (Politics) और सामाजिक सक्रियतावाद का एक महत्वपूर्ण केंद्र बना हुआ है और इसकी वजह यहां कुछ समय पहले हुई सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) की घटना है, जिसमें दो हफ्ते तक जिंदगी की जंग लड़ते हुए पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह पहली बार नहीं है, जब सामूहिक दुष्कर्म और यौन दुराचार के खिलाफ भारत में विरोध प्रदर्शन होते दिख रहे हैं. बीते समय में भी कई ऐसी हिंसात्मक वारदातें हुई हैं, जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है. आइए आपको रूबरू करवाते हैं देश की कुछ ऐसी बलात्कार की घटनाओं से जिसने मानवता को भी शर्मसार कर दिया.

2012 दिल्ली का निर्भया गैंगरेप केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साल 2012 के 16 दिसंबर में एक चलती हुई बस में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना को हालिया उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं. इसमें एक 23 वर्षीय पैरामेडिकल की छात्रा के साथ प्राइवेट बस में मारपीट की गई, सामूहिक दुष्कर्म किया गया, बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई. घटना के संदर्भ में दोषी पाए गए चार आरोपियों को इस साल मार्च में फांसी की सजा दे दी गई.

यह भी पढ़ें-राजस्थान की गैंगरेप पीड़िता ने न्यूज नेशन पर बयां किया अपना दर्द

2013 मुंबई की शक्ति मिल्स का गैंगरेप केस
साल 2013 में मुंबई में इसी तरह की एक घटना हुई, जिसे शक्ति मिल्स सामूहिक दुष्कर्म के नाम से जाना गया. इसमें एक 22 वर्षीय फोटो जर्नलिस्ट संग पांच लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसमें से एक नाबालिग भी था. मुंबई में स्थित एक मैगजीन के दफ्तर पर इंटर्न के तौर पर काम करने वाली यह युवती अपने किसी असाइनमेंट पर शक्ति मिल्स के सूनसान वाले इलाके में गई हुई थीं, जो साउथ मुंबई में महालक्ष्मी के पास स्थित है. इस दौरान एक पुरूष सहकर्मी भी उनके साथ मौजूद था.

यह भी पढ़ें-राजस्थान: नाबालिग से रेप और ब्लैकमेल का मामला, BJP-कांग्रेस महिला नेत्री नामजद

1996 में आईपीएस के बेटे ने लॉ स्टूडेंट की रेप के बाद की हत्या
इससे पहले 1996 में 25 वर्षीय लॉ की एक स्टूडेंट अपने किसी एक अंकल के घर पर मृत पाई गई थी, जिसे गला घोंटकर मारा गया था. उसके साथ न केवल दुष्कर्म किया गया बल्कि सिर पर 14 बार हेल्मेट से वार भी किया गया और बाद में पूर्व आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह के बेटे द्वारा पीड़िता के गले में तार फंसाकर उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि बाद में संबंधित आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम : 25 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सभी आरोपी गिरफ्तार

साल 2019 में हैदराबाद की महिला पशु चिकित्सक के साथ दरिंदगी
इसी क्रम में नवंबर, 2019 में हैदराबाद के पास शमशाबाद में 26 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर से देश को हिलाकर रख दिया था. हालांकि इस बार घटना में शामिल गिरफ्तार हुए चार आरोपी पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में मार दिए गए.

साल 2018 में कठुआ में मासूम से दरिंदगी
साल 2018 में कठुआ सामूहिक दुष्कर्म मामला, साल 2019 के अप्रैल में मुंबई के विले पार्ले इलाके में नौ साल की एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना को भी भुलाया नहीं जा सकता.

क्या कहते हैं आंकड़ें
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा मंगलवार को जारी एक आंकड़े के मुताबिक, साल 2018 से 2019 तक महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और इसी अवधि में अनुसूचित जातियों के खिलाफ अपराधों में भी 7.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. संख्याओं की बात करें, तो उत्तर प्रदेश इस तरह की घटनाओं के मामले में सबसे आगे रही है.

बीते पांच सालों में देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले
साल 2019- 405861
साल 2018- 378236
साल 2017- 359849
साल 2016- 338954
साल 2015- 329243

बीतें पांच सालों में देशभर में रेप के मामले
साल 2019- 32033
साल 2018- 33356
साल 2017- 32559
साल 2016- 38947
साल 2015- 34651

एस.सी/एसटी के खिलाफ अपराध के मामले
साल 2019- 45935
साल 2018- 42793
साल 2017- 43203
साल 2016- 40801
साल 2015- 38670