राजस्थान की गैंगरेप पीड़िता ने न्यूज नेशन पर बयां किया अपना दर्द

हाथरस में बेटी के साथ दरिदंगी से देश गुस्से में है. लेकिन बेटियां राजस्थान में भी सुरक्षित नहीं. जयपुर के आमेर में नाबालिग के साथ दरिदों ने बलात्कार किया तो अजमेर में एक दलित महिला की अस्मत लूटी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
DUMKA

राजस्थान और हाथरस की बेटियों के न्याय कब तक? ( Photo Credit : फाइल फोटो)

हाथरस में बेटी के साथ दरिदंगी से देश गुस्से में है. लेकिन बेटियां राजस्थान में भी सुरक्षित नहीं. जयपुर के आमेर में नाबालिग के साथ दरिदों ने बलात्कार किया तो अजमेर में एक दलित महिला की अस्मत लूटी. राजस्थान के बारां जिले में दो नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप के मामले को लेकर अशोक गहलोत सरकार सवालों के घेरे में है. तीन दिन तक इन बहनों के साथ गैंग रेप किया गया.  राजस्थान में इस साल अब तक रोजाना औसत 14 महिलाओं के साथ बलात्कार और 24 के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

baran rape case Rajasthan rape case बारां केस hathras rangrape हाथरस केस राजस्थान गैंगरेप केस
      
Advertisment