नए फोन के पैसे नहीं देने पर पोते ने की दादी की हत्या

अतरौली स्टेशन हाउस ऑफिसर संजय जायसवाल ने कहा कि, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
शादी के 8 साल बाद भी नहीं बनी मां, तांत्रिक के कहने पर दी मासूम की बलि

नए फोन के पैसे नहीं देने पर पोते ने की दादी की हत्या( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. नए फोन के लिए पैसे नहीं देने पर एक 18 वर्षीय लड़के ने अपनी दादी की गला दबाकर हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार, यह घटना 2 अप्रैल को हुई थी, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई क्योंकि आरोपी सचिन ने सभी को बताया था कि, उसकी दादी मुन्नी देवी की मौत हृदय गति रुकने से हुई थी. अगले दिन महिला का अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि, लड़के के चाचा ने अपनी मां की मौत को संदिग्ध बताया और हाल ही में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पी चिदंबरम ने केंद्र पर कसा तंज,कहा- वास्तविकता के विपरीत सरकार का दावा

जांच में पता चला है कि, अपराध में सचिन के दो दोस्त जैकी और हनी भी शामिल थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि, सचिन एक एंड्रॉयड फोन खरीदना चाहता था, जिसके लिए उसकी दादी पैसे देने के लिए तैयार नहीं थीं. फिर उसने अपनी दादी को समझाने की बहुत कोशिश की. इस बात पर दादी उग्र हो गई. उन्होंने कहा कि, सचिन ने तीखी बहस के बाद गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. अतरौली स्टेशन हाउस ऑफिसर संजय जायसवाल ने कहा कि, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन बढ़ाने पर दिया जोर

दादी की हत्या का आरोपी एंड्रॉयड फोन खरीदना चाहता था
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि दादी को मारने में सचिन का साथ उसके दो दोस्त जैकी और हनी ने दिया था. पुलिस की सख्ती से पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि सचिन एक एंड्रॉयड फोन खरीदना चाहता था, जिसके लिए उसकी दादी पैसे देने के लिए मना कर रही थीं, फिर उसने अपनी दादी को समझाने की बहुत कोशिश की. इस बात पर दादी गुस्सा हो गईं. इसके बाद सचिन और दादी के बीच काफी बहस हुई. ऐसे में सचिन ने गुस्से में आकर उसने गला दबाकर अपनी दादी को मार डाला.

 

HIGHLIGHTS

  • पैसे नहीं देने पर पोते ने की दादी की हत्या
  • एंड्रॉयड फोन खरीदना चाहता था आरोपी
  • पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

 

Murder Grandson murder grandma क्राइम न्यूज Murder in Aligarh Crime news
      
Advertisment