logo-image

सिर्फ इतनी-सी बात पर लोगों ने दलित को पीटा, निराश युवक ने लगा ली फांसी

फतेहपुर के आस्टा गांव में रहने वाले एक दलित युवक ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Updated on: 31 Dec 2020, 01:31 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के आस्टा गांव में रहने वाले एक दलित युवक ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खबरों की मानें तो 26 साल के धर्मपाल दिवाकर को पेड़ से पत्ते तोड़ने के कारण कुछ लोगों ने उसे पीटा था, जिससे निराश धर्मपाल ने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें- 'दुकान बेशक बंद हो जाए, लेकिन दलितों के बाल नहीं काटूंगा', नाई के खिलाफ केस दर्ज

इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि धर्मपाल ने अपनी बकरियों को खिलाने के लिए आम के पेड़ से पत्ते तोड़े थे. जिसके बाद कुछ लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई की थी. पिटाई की वजह से वह काफी निराश था और उसने घर पहुंचकर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. काफी देर तक वह घर से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें- बेटे की आदतों से परेशान था शख्स, कुत्ते के नाम कर दी संपत्ति

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरा खोला तो अंदर का मंजर देख पैरों तले जमीन खिसक गई. मलवान के एसएचओ शेर सिंह राजपूत ने बताया कि कमरे में धर्मपाल दिवाकर का शव लटका हुआ मिला. पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.