चेन्नई एयरपोर्ट पर 1.31 किलोग्राम सोना जब्त, शरीर के इस अंग में था छिपाया

कस्टम ने अपने बयान में कहा, शक के आधार पर आसिफ की तलाशी ली गई, जिसके बाद उसके जेब से 140 ग्राम वजन के सोने के पेस्ट वाले दो पैकेट बरामद किए गए. वहीं शरीफ के मलाशय से 419 ग्राम के सोने के पेस्ट जब्त किए गए.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Gold

चेन्नई एयरपोर्ट पर 1.31 किलोग्राम सोना जब्त( Photo Credit : IANS)

चेन्नई एयर पोर्ट कस्टम अधिकारियों ने रविवार को कहा कि उन्होंने शनिवार और रविवार को 1.31 किलोग्राम सोने का पेस्ट जब्त कर 6 लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, सोने की कीमत बाजार में 70.7 लाख रुपये है. चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के कस्टम आयुक्त ने अपने बयान में कहा कि मोहम्मद आसिफ इंडिया एक्सप्रेस से और मोहम्मद शरीफ इंडिगो फ्लाइट से हवाई अड्डे पर उतरे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली में कोरोना का कहर, एक दिन में करीब 8 हजार नए केस, 77 की मौत

कस्टम ने अपने बयान में कहा, शक के आधार पर आसिफ की तलाशी ली गई, जिसके बाद उसके जेब से 140 ग्राम वजन के सोने के पेस्ट वाले दो पैकेट बरामद किए गए. वहीं शरीफ के मलाशय से 419 ग्राम के सोने के पेस्ट जब्त किए गए.

यह भी पढ़ें : PM मोदी वाराणसी को देंगे दीपावली का तोहफा, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

इसी बीच, शनिवार तड़के चार यात्रियों शाऊल हमीद, सैयद अजमेर हाजा, नैना मोहम्मद और जिगतेश को शक के आधार पर एयरपोर्ट पर रोका गया. तलाशी के दौरान इनके पास से 800 ग्राम सोना जब्त किया गया. सीमा शुल्क 1962 अधिनियम के तहत बरामद सोने के पेस्ट को जब्त कर लिया गया है.

Source : IANS

Gold Chennai Airport
      
Advertisment