भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

12 साल की नौकरानी शारीरिक शोषण के बाद गर्भवती हुई तो जलाया जिंदा, बाप-बेटा गिरफ्तार

असम के नागांव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में घरेलू नौकरानी के रूप में काम करने वाली एक किशोरी को जिंदा जला दिया गया.

असम के नागांव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में घरेलू नौकरानी के रूप में काम करने वाली एक किशोरी को जिंदा जला दिया गया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Crime

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

असम के नागांव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में घरेलू नौकरानी के रूप में काम करने वाली एक किशोरी को जिंदा जला दिया गया. पुलिस ने इस अपराध के आरोप में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिंदा जलाई गई 12 साल की आदिवासी लड़की पास के कार्बी आंगलोंग जिले की रहने वाली थी. उसके मालिक ने गुरुवार को कथित रूप से उसे जिंदा जला दिया, क्योंकि वह गर्भवती हो गई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर की दोस्ती...बर्थडे पर आईफोन का लालच दे ठगों ने लगाया महिला को करोड़ों का चूना

गुवाहाटी पुलिस के अनुसार, नागांव जिले के राहा स्टेशन से पुलिस ने शुक्रवार को स्थानीय निवासियों की शिकायतों पर 70 वर्षीय प्रकाश बोरठाकुर और उनके 25 वर्षीय बेटे नयनमणि बोरठाकुर को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने दावा किया कि लड़की ने आत्महत्या की है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पाया गया कि लड़की की हत्या की गई थी. लड़की के अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लड़की खैहरा गांव में पांच साल से बोरठाकुर परिवार के बीच घरेलू नौकरानी के रूप में काम कर रही थी और उसे पड़ोसी कार्बी आंगलोंग जिले में अपने घर जाने की अनुमति नहीं थी.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से हुई मां की मौत तो बेटी ने उठाया ये खौफनाक कदम

असम स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने एक बयान में कहा कि पड़ोसियों के अनुसार, लड़की का बोरठाकुर परिवार द्वारा नियमित रूप से शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया था और वह गर्भवती हो गई थी. कमीशन ने नागांव जिले की पुलिस और जिला प्रशासन को मामले की तेजी से जांच करने और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण, बाल और किशोर श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम की संबंधित धाराओं में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धाराओं को शामिल कर चार्जशीट तैयार करने का निर्देश दिया है.

HIGHLIGHTS

  • 12 साल की नौकरानी का शारीरिक शोषण
  • गर्भवती होने पर नौकरानी कोजलाया जिंदा
  • पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया

Source : IANS/News Nation Bureau

Crime news क्राइम न्यूज rape रेप physical abuse
      
Advertisment