वेबसिरिज मिर्जापुर से प्रेरित प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता, तीन गिरफ्तार

मुरादाबाद पुलिस ने फुटबॉलर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसने वेबसिरिज को देखकर हत्या को अंजाम दिया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime in maharashtra

crime (social media)

मुरादाबाद पुलिस ने एक ऐसे फुटबॉलर प्लेयर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है,जिसने फेमस वेबसिरिज मिर्जापुर से प्रेरित होकर अपनी प्रेमिका की हत्या करने के लिए एक उस्तरा खरीदा और अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका का गला उसी उस्तरे से रेत कर उसकी हत्या कर दी और बॉडी को जंगल मे फेंक दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Azerbaijan Plane Crash: बड़ा खुलासा! रूसी अटैक की वजह से क्रैश हुआ था अजरबैजान का विमान, पुतिन ने मांगी माफी

महिला की गला रेती हुई बॉडी बरामद की

थाना भोजपुर पुलिस ने इलाके के जंगल से एक महिला की गला रेती हुई बॉडी बरामद की थी. इसकी शिनाख्त उत्तरखण्ड के काशीपुर निवासी अंजली उर्फ आकांशा के रूप में हुई थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि मोहित सैनी नाम के फुटबॉलर प्लेयर ने अपने दोस्त ओमकार के साथ मिलकर उसकी हत्या करके बॉडी फेक दी थी.

ये भी पढ़ें: रहस्यों से भरा संभल! पौराणिक काल के जिंदा सबूत मिले, खोज निकाल गए 68 में से 32 तीर्थ, पुलिस चौकी निर्माण शुरू

लिव एंड रिलेशनशिप में रह रही थी महिला

पुलिस के अनुसार पिछले लंबे समय से मृतका आरोपी मोहित के साथ लिव एंड रिलेशनशिप में रह रही थी. चुकी महिला शादीशुदा थी और अब मोहित कही दूसरी जगह अपनी शादी करने जा रहा है. इसके चलते वह अंजली से पीछा छुड़ाने की कोशशि में अपनी प्रेमिका   का ही हत्यारा बन बैठा. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.

Newsnationlatestnews newsnation Moradabad Crime Web Series Mirzapur
      
Advertisment