/newsnation/media/media_files/2024/12/25/Mtq6hfKcVsgV37jD6m0g.jpg)
crime (social media)
दिल्ली से सटे फरीदाबाद के इस्माइलपुर इलाके में शनिवार की देर शाम अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे छात्र को अचानक से गोली लग गई जिसके चलते उसे फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: रहस्यों से भरा संभल! पौराणिक काल के जिंदा सबूत मिले, खोज निकाल गए 68 में से 32 तीर्थ, पुलिस चौकी निर्माण शुरू
इस मामले घायल छात्र ने बताया कि वह बसंतपुर इलाके का रहने वाला है वह अपने दोस्त के साथ इस्माइलपुर इलाके से जा रहा था की तभी रास्ते में तीन चार लड़के आपस में झगड़ा कर रहे थे तभी उनमें से किसी ने गोली चला दी जो गोली उसके हाथ और पेट में जा लगी. घटना के बाद उसका दोस्त उसे फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर आया.
ये भी पढ़ें: Azerbaijan Plane Crash: बड़ा खुलासा! रूसी अटैक की वजह से क्रैश हुआ था अजरबैजान का विमान, पुतिन ने मांगी माफी
इस मामले सिविल अस्पताल के डॉक्टर मनीष दयाल ने बताया कि घायल छात्र के सीधे हाथ में गोली लगी थी जो हाथ के आर पार होकर पेट में घुस गई. इसका एक्सरे करवाया गया गया, जिसमें गोली उसके पेट में रीड की हड्डी के पास फंसी हुई है जिसके चलते उसकी गंभीर हालत को देखते हुए घायल को दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us