अपनी ही गर्लफ्रेंड को हनीट्रेप में करता था इस्‍तेमाल, ड‍ेट‍िंग एप से करता था 'खेला'

यूपी के नोएडा में एक ऐसे शख्‍स को पकड़ा गया है जो अपनी ही गर्लफ्रेंड को हनीट्रेप के ल‍िए इस्‍तेमाल करता था. हनीट्रैप के ल‍िए वह डेट‍िंग एप और ऑनलाइन वेबसाइट को अपना हथ‍ियार बनाता था. 

यूपी के नोएडा में एक ऐसे शख्‍स को पकड़ा गया है जो अपनी ही गर्लफ्रेंड को हनीट्रेप के ल‍िए इस्‍तेमाल करता था. हनीट्रैप के ल‍िए वह डेट‍िंग एप और ऑनलाइन वेबसाइट को अपना हथ‍ियार बनाता था. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
BF used girlfriend in honeytrap blackmailed through dating app

Blackmailed through dating app: यूपी के नोएडा में एक ऐसे शख्‍स को पकड़ा गया है जो अपनी ही गर्लफ्रेंड को हनीट्रेप के ल‍िए इस्‍तेमाल करता था. हनीट्रैप के ल‍िए वह डेट‍िंग एप और ऑनलाइन वेबसाइट को अपना हथ‍ियार बनाता था. 

Advertisment

दरअसल, यूपी की नोएडा में थाना फेस 2 की पुल‍िस ने तीन लड़के और 2 लड़क‍ियों को पकड़ा. जब उनसे पूछताछ हुई तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी लालू यादव अपने साथ ल‍िव-इन में रहने वाली गर्लफ्रेंड अंजल‍ि की मदद से लोगों को न‍िशाना बनाता था. अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वह घूमता तो था ही, पैसे कमाने के ल‍िए हनीट्रैप में उसे उतार द‍िया था और 5 लोगों की पूरी गैंग बना ली थी.  

ये भी पढ़ें: 'लहसुन' पर भ‍िड़ गए चीन और अमेर‍िका, क्‍या है इसकी अजीबोगरीब सच्‍चाई

ब्‍लैकमेल करने पहुंचती थी गैंग 

अंजल‍ि पहले डेट‍िंग एप की मदद से श‍िकार को तलाशती थी. नोएडा में रहने वाले एक युवक ने डेट‍िंग एप की मदद से एक लड़की को बुलाया. मीट‍िंग के नाम पर तय हुए पैसे लेने के बाद लड़की को युवक अपनी गाड़ी में बैठाता है. तभी लड़की के साथ वाली गैंग वहां पहुंचती है और ब्‍लैकमेल करने लगती है.वह लड़के को धमकी देते हैं तुझे रेप केस में फंसाकर जेल भ‍िजवा देंगे. इस बात से युवक डर गया लेक‍िन बाद में वह पुल‍िस के पास पहुंचा तो इस गैंग का धर दबोचा गया. 

ये भी पढ़ें:'रंगे हाथों' ने पकड़े जाएं, इसल‍िए कैश की जगह चेक से र‍िश्‍वत ले रहे MP के घूसखोर अफसर

गर्लफ्रेंड की मदद से बनाते थे न‍िशाना 

इस मामले में डीसीपी शक्‍त‍ि अवस्‍थी ने बताया क‍ि आरोपी लालू यादव आपने साथ लिविंग मे रहने वाली गर्लफ्रेंड अंजलि की मदद से लोगों को निशाना बनाया करते थे. लालू यादव, अंजलि, अंकित, ललित और सोनिया नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. द‍िल्‍ली एनसीआर में यह गैंग दर्जनों लोगों को न‍िशाना बना चुका है. हम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. हम यह भी पता कर रहे हैं क‍ि इनका कनेक्‍शन कहीं और ऐसे ही गैंग से तो नहीं है. 

Crime news UP News Latest UP News in Hindi Crime News In Hindi Noida Crime news in hindi Honeytrap case Blackmail crime up news Blackmailing Case Blackmailer arrested honeytrap Blackmail Gang blackmailing blackmailer
      
Advertisment