ZIM vs AFG: टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में 7 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल, आखिर जिम्बाब्वे ने ये कैसी टीम चुनी?

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम के स्क्वाड में 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम के स्क्वाड में 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ZIM vs AFG Test Series

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Social Media)

ZIM vs AFG: टेस्ट क्रिकेट 5 दिनों तक खेला जाना वाला खेल है. कोई भी टीम टेस्ट के लिए अपने स्क्ववाड में ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को ही शामिल करती है. हालांकि जिम्बाब्वे की टीम ने अपने नए खिलाड़ियों पर भरोसा किया है. जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट स्क्वाड में 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है. इनमें बल्लेबाज बेन कुरेन, जॉनथन कैंपबेल, विकेटकीपर-बल्लेबाज तदीवानाशे मारुमानी, न्याशा मायावो, तेज गेंदबाज ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़वा चटैरा और न्यूमैन न्यामहुरी को मौका मिला है.

Advertisment

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का 26 दिसंबर से आगाज होगा. जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए ये बहुत ही खास मौका होगा, क्योंकि मेजबान टीम 28 सालों में अपने घरेलू मैदान पर अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी. पिछली बार जिम्बाब्वे ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में घरेलू बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था, जो ड्रॉ रहा था. इसके बाद से जिम्बाब्वे ने साल 2000 में न्यूजीलैंड और 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विदेश में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है.

सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट मैच - 26 से 30 दिसंबर, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड बुलावायो

दूसरा टेस्ट मैच - 2 से 6 जनवरी, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड बुलावायो

 

अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम इस प्रकार है: क्रेग एर्विन (कप्तान), बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, ताकुद्जवा चैटैरा, जॉयलॉर्ड गुम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, न्याशा मायावो, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने RCB पर लगा दिया ये बड़ा आरोप, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मैदान पर धमाल मचा रहे हैं मुंबई इंडियंस के ये 3 युवा खिलाड़ी, अगले सीजन फैंस को बनाएंगे दीवाना

यह भी पढ़ें:  IND W vs WI W: मंधाना और घोष की तूफानी पारी के बाद राधा यादव की घातक गेंदबाजी, तीसरा टी 20 जीत भारत ने जीती सीरीज

cricket news in hindi Afghanistan Cricket Team Zimbabwe Cricket Team ZIM vs AFG
      
Advertisment