Boxing Day Test: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट? इसमें कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, यहां जानें सब कुछ

What is Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है. आइए आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देते हैं...

What is Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है. आइए आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Boxing Day Test

What is Boxing Day Test

What is Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये एक बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. कप्तान पैट कमिंस ने भी गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की थी. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या होता है और भारतीय टीम का रिकॉर्ड इसमें कैसा है.

Advertisment

क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट? (Boxing Day Test)

बॉक्सिंग डे टेस्ट वो मैच होता है, जो हर साल 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन खेला जाता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से खेला जाएगा. जिसे बॉक्सिंग डे कहा जाता है. आमतौर पर मेलबर्न हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करता है, लेकिन अब ये दिन दुनिया के अन्य हिस्सों में भी मनाया जाता है.

Boxing Day Test में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक कुल 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1985 में खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. लेकिन, फिर ऑस्ट्रेलिया ने बैक टू बैक 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में भारत को धूल चटाई. फिर 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ हुआ. लेकिन, फिर विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया. फिर 2020 में बैक टू बैक दूसरी बार भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता.

क्यों खेला जाता है?

वेस्टर्न कल्चर में क्रिसमस को सबसे बड़े त्यौहार के रूप में बनाते हैं. इस फेस्टिवल डे पर ज्यादातर लोगों की छुट्टी होती है लेकिन जो लोग क्रिसमस के दिन छुट्टी ना लेकर ड्यूटी में लगे रहते हैं. ऐसे लोगों को 26 दिसंबर के दिन गिफ्ट देकर बॉक्सिंग डे मनाया जाता है.

जी हां, यह उन्हीं Boxing Day Test को समर्पित है. यही कारण है कि इस दिन खेले जाने टेस्ट क्रिकेट मैच को बॉक्सिंग डे के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें, बॉक्सिंग डे मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका,न्यूजीलैंड और कनाडा जैसे देशों में प्रचलित है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये 3 विदेशी जीत सकते हैं ऑरेन्ज कैप, मुंह ताकते रह जाएंगे भारतीय खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटायरमेंट के बाद आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं रविचंद्रन अश्विन? यहां जानिए सच्चाई

sports news in hindi ind-vs-aus Boxing Day Test
      
Advertisment