IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज से आगे बढ़ते हुए अब रिजल्ट पर आ पहुंचा है. एक तरफ भारतीय टीम है, जिसे जीतने के लिए 158 रन बनाने हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ इंग्लिस टीम है, जिसे जीतने के लिए सिर्फ 6 विकेट लेने हैं. मैच किसी की भी तरफ झुक सकता है. मगर, इस मैच के चौथे दिन के अंत पर वॉशिंगटन सुंदर ने कुछ ऐसा कहा, जिसने भारत की जीत की ओर इशारा किया है.
क्या बोले वॉशिंगटन सुंदर?
भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट जीतना है, तो खेल के 5वें और आखिरी दिन 158 रन बनाने होंगे. अभी भारत के हाथ में 6 विकेट है. ऐसे में उनके जीतने के काफी चांसेस हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने फैंस को आश्वस्त किया कि टीम इंडिया ही जीत दर्ज करने वाली है.
वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि, 'बिलकुल कल हम ही जीतेंगे. शायद लंच के बाद हम जीत जाएंगे. आज एक विकेट पर स्टंप होता तो ज्यादा अच्छा होता, लेकिन जिस तरह से आज हमारे तेज गेंदबाजों ने दबाव बनाया, अच्छी गेंदबाजी की वो अद्भुत था. सुबह जब शुरुआत हुई तो हमे उम्मीद थी कि हार्ड गेंद से सीम होगी, जिस तरह से सिराज ने गेंदबाजी की, आकाशदीप ने हैरी ब्रूक का विकेट लिया, वो अच्छा रहा.'
वॉशिंगटन सुंदर ने की शानदार बॉलिंग
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लिश टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 4/22 के आंकड़े के साथ गेंदबाजी की और मेजबानों को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका. मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 58/4 रन बना लिए हैं और मुकाबला जीतने के लिए 135 रनों की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है नाइटवॉचमैन? जिसका इस्तेमाल कर फंसी टीम इंडिया
ये भी पढ़ें: एक और भारतीय खिलाड़ी ने लिया तलाक, तोड़ी 7 साल पुरानी शादी, इमोशनल पोस्ट कर खुद फैंस को दी जानकारी