Saina Nehwal Divorce: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी है. उन्होंने पोस्ट में बताया किी वह अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि साइना ने अपने इस पोस्ट में क्या-क्या लिखा.
साइना नेहवाल ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
भारत की मशहूर बैडमिंटन कपल साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का तलाक हो रहा है, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने पोस्ट कर दी है. पोस्ट में साइना में फैंस से उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखने की बात कही है.
साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी हमें कभी-कभी अलग रास्तों पर ले जाती है. काफी सोच-विचार करने के बाद, मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है. हमने एक दूसरे के लिए शान्ति, विकास और स्वस्थ जीवन को चुनने का फैसला किया है. मैं इन यादगार पलों के लिए आभारी हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं. इस समय हमारी प्राइवेसी को समझने और इसका सम्मान करने लिए धन्यवाद.'
भारत की सबसे सफल बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक मानी जाने वाली साइना ने पिछले साल के अंत में संन्यास लेने के बारे में भी संकेत दिए थे. जून 2023 में सिंगापुर ओपन के पहले दौर में बाहर होने के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है. 35 वर्षीय साइना ने पिछले साल के अंत में एक पॉडकास्ट में गठिया की अपनी समस्या के बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि वह संन्यास के बारे में सोच रही हैं.
2018 में हुई थी शादी
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की मुलाकात 1997 में एक बैडमिंटन कैंप में हुई थी, लेकिन दोनों ने 2002 में नियमित रूप से मिलना शुरू किया, जब वे हैदराबाद में एक साथ ट्रेनिंग करने लगे थे. 2004 में जब भारत के प्रमुख राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने अपनी बैडमिंटन अकादमी की शुरुआत की, तो दोनों ने उनके यहां ट्रेनिंग शुरू की, वहीं इन दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और 14 दिसंबर 2018 में दोनों ने शादी रचाई.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है नाइटवॉचमैन? जिसका इस्तेमाल कर फंसी टीम इंडिया