Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जब मैदान पर उतरते हैं, तो अक्सर रिकॉर्ड्स बनाते हैं. भले ही मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की पिछली कुछ पारियां उनके लिए कुछ खास ना रही हों. लेकिन, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में उनके बल्ले से अगले मैच में बड़ी पारी खेलने वाले हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि इसकी गवाही उनके पुराने रिकॉर्ड्स दे रहे हैं.
Virat Kohli के MCG में रिकॉर्ड
विराट कोहली के रिकॉर्ड्स ऑस्ट्रेलिया के कई मैदानों पर शानदार हैं. उन्हीं में से एक है मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड. जी हां, विराट इस मैदान पर खूब रन बनाते हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विराट कोहली ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 6 पारियों में उन्होंने 52.67 के औसत से 316 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.
BGT खेल रहे विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रहे हैं. इस दौरे पर विराट के बल्ले से आए एक शतक को छोड़ दिया जाए, तो वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. मौजूदा सीरीज में उनकी औसत 25.06 की है. अब आगे उम्मीद रहेगी कि वह ब्रिस्बेन और सिडनी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: अकेले में अनुष्का के सामने रोते हैं विराट कोहली, लीक हुई उनकी प्राइवेट बातें
बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है. अब यदि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने कुल 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1985 में खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. लेकिन, फिर ऑस्ट्रेलिया ने बैक टू बैक 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में भारत को धूल चटाई. फिर 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ हुआ. लेकिन, फिर विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया. फिर 2020 में बैक टू बैक दूसरी बार भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? खतरनाक होने वाली है दिल्ली कैपिटल्स की जोड़ी