/newsnation/media/media_files/2025/01/28/6vJ1lxRFgOpUpKxuHRx3.jpg)
virat kohli ranji trophy update
Virat Kohli: दिल्ली और रेलवे के बीच खेला जाने वाला रणजी मैच इस वक्त हर तरफ चर्चा में है, क्योंकि इसमें विराट कोहली हिस्सा ले रहे हैं. जी हां, 13 सालों के बाद विराट घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आने वाले हैं. भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक विराट 30 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली-रेलवे मैच में एक्शन में नजर आएंगे. यदि आप इस मैच को लाइव अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि इसे कब कहां और कितने बजे से लाइव देख सकेंगे.
मोबाइल पर कहां देख सकते हैं LIVE?
वर्ल्ड क्रिकेट में चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेलते देखना फैंस के लिए आम बात नहीं होने वाली है. ऐसे में फैंस पूरी कोशिश करेंगे की वह इस मैच को स्टेडियम में पहुंचकर देख सकें.
लेकिन, अगर ऐसा ना हो पाए, तो आपको निराश होने की बिलकुल जरूरत नहीं है, क्योंकि इस मैच को आप अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं. सोशल मीडिया से मिली जानकारी के हिसाब से दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मैच का प्रसारण JioCinema पर होगा. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है और न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता.
कितने बजे शुरू होगा रणजी मैच?
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे सत्र में दिल्ली और रेलवे के बीच मैच सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
- January 30th.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 28, 2025
- Arun Jaitley stadium.
- 9.30 am IST.
- Entry for 10,000 fans.
- Live on JioCinema.
VIRAT KOHLI RETURNS TO RANJI TROPHY AFTER 13 YEARS. 🐐 pic.twitter.com/Ivh659K46W
10 हजार फैंस को मिलेगी फ्री एंट्री
विराट कोहली के फैंस के लिए DDCA खास व्यवस्था कर रहा है. जाहिर तौर पर रेलवे-दिल्ली के बीच खेला जाने वाला ये मैच एक हाई-प्रोफाइल मैच है, क्योंकि 13 साल बाद विराट कोहली घरेलू क्रिकेट खेलने उतर रहे हैं. फैंस भी इसके लिए काफी उत्साहित हैं. गुडन्यूज ये है कि DDCA ने फैंस के लिए स्टेडियम में फ्री एंट्री रखी है. DDCA सचिव अशोक शर्मा ने कहा, 'गेट नंबर-7,15 और 16 खुले रहेंगे.'
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 30 जनवरी से रणजी मैच खेलेंगे विराट कोहली, DDCA सचिव ने FREE एंट्री पर दी बड़ी अपडेट
ये भी पढ़ें: Ravi Ashwin: 'नोट कर लो सुपरस्टार बनेगा ये खिलाड़ी...', रवि अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी