Virat Kohli: 94 रन बनाते ही विराट कोहली बना लेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीछे छूट जाएंगे मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

Virat Kohli Record: इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले नागपुर वनडे मैच में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है.

Virat Kohli Record: इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले नागपुर वनडे मैच में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
विराट कोहली रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर

Virat Kohli Can Break Sachin Tendulkar Record

Virat Kohli Can Break Sachin Tendulkar Record: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. वह सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं.

Advertisment

Virat Kohli के पास है इतिहास रचने का मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में विराट कोहली अगर 94 रन बना लेते हैं, तो वह एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. असल में, विराट ने अब तक 295 मैच खेले हैं, जिसमें 58.18 के औसत और 93.54 की स्ट्राइक रेट से 13906 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में अब राजकोट मैच में 94 रन बनाते ही कोहली वनडे फॉर्मेट में 14000 रन पूरा कर लेंगे.

तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 350 पारी खेलकर 14000 वनडे रन बनाए थे. यानी कोहली इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में 94 रन बनाते ही सचिन के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

14000 ODI रन बनाने वाले बन सकते हैं तीसरे बल्लेबाज

यदि Virat Kohli 94 रन बना लेते हैं, तो वह 14000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने ही ये रिकॉर्ड बनाया है. जहां, सचिन को ये आंकड़ा छूने में 350 पारियां लगीं थीं, तो वहीं संगकारा 378 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे.

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट

पिछले काफी वक्त से विराट कोहली खराब फॉर्म से परेशान हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए 5 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 190 रन निकले थे. इतना ही नहीं इसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने एक मैच खेला, लेकिन वहां भी वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. मगर, विराट किसी भी मैच से वापसी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी तोड़ सकते हैं मिचेल स्टार्क का ये महा रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाज या फिर गेंदबाज, नागपुर की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england विराट कोहली
      
Advertisment