IND vs AUS: गाबा में बेहद डरावने है रोहित-विराट के आंकड़े, फिर बल्ला रह सकता है खामोश

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. चलिए बताते हैं कि इस मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. चलिए बताते हैं कि इस मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

गाबा में बेहद डरावना है रोहित-विराट के आंकड़े (Social Media)

Rohit Virat Test Records at Brisbane: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. जबकि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम में 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है.

Advertisment

ब्रिसबेन में विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

विराट कोहली ने ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. उन्होंने साल 2014 में यहां एकमात्र टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में कोहली का रिकॉर्ड डराने वाले हैं. दरअसल इस टेस्ट मैच में कोहली ने दो पारियों में सिर्फ 20 रन बनाए थे. यह देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाबा के मैदान पर Virat Kohli का प्रदर्शन खराब रहा है. 

ब्रिसबेन में रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं. साल 2014 और 2021 में यहां खेले गए अपने दोनों टेस्ट की 4 पारियों में 20.8 की औसत से 83 रन बनाए हैं. इसका मतलब है कि गाबा के मैदान पर Rohit Sharma का रिकॉर्ड भी खराब है. इस सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कोहली और रोहित का बल्ला चलता है या फिर से पहले 2 मैच की तरह खामोश रहता है.

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi के लंबे-लंबे छक्के से बौखलाया पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, उम्र को लेकर कह दी ये बात

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: धोनी के साथ खेलने के लिए उत्साहित है ये युवा भारतीय खिलाड़ी, CSK को बनाना चाहता है छठी बार चैंपियन

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant: गाबा टेस्ट से पहले चोटिल हुए ऋषभ पंत, तुरंत रोकी प्रैक्टिस, फिर...

Virat Kohli cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-aus
      
Advertisment