Rishabh Pant: गाबा टेस्ट से पहले चोटिल हुए ऋषभ पंत, तुरंत रोकी प्रैक्टिस

Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंजर्ड हो गए. ऐसा प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुआ है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ऋषभ पंत इंजरी अपडेट

Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाने वाला है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय फैंस की परेशानी तब बढ़ गई, जब ऋषभ प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजर्ड हो गए. इंजर्ड होने के तुरंत बाद ही प्रैक्टिस को रोक दिया गया.

Advertisment

Rishabh Pant को लगी चोट

स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम की चिंता बढ़ा दी, जब गाबा टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्हें चोट लग गई. पंत ने तुरंत ही प्रैक्टिस रोक दी और बाहर चले गए. असल में, ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए टीम इंडिया खूब पसीना बहा रही है.

जहां, नेट्स में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु का सामना करते हुए पंत के शरीर के ऊपरी हिस्से में एक बॉल जा लगी. उसके बाद वह अनकंफर्मटेबल दिखे और उन्होंने प्रैक्टिस सेशन को वहीं रोक दिया. तुरंत मेडिकल स्टाफ ने उनका चेकअप किया और यह सुनिश्चित किया कि विकेटकीपर-बल्लेबाज को कोई चोट तो नहीं आई है और अच्छी खबर ये है कि पंत ने प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी.

पिछली बार गाबा टेस्ट के हीरो रहे थे पंत

भारतीय टीम ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा का किला फतह किया था. जी हां, टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उस जीत के लिए मुकाबले में पंत ने 138 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी. उन्होंने कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करते हुए 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया था. इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था.

गाबा में भारत ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने 31 सालों के ऑस्ट्रेलिया के अजेय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जीत अपने नाम की थी. गाबा में रिकॉर्ड भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत ने गाबा में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 हारे हैं. एक ड्रॉ हुआ है और एक मैच भारतीय टीम ने जीता है.

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का है बुरा हाल, 5 शर्मनाक रिकॉर्ड हो चुके हैं दर्ज

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'इसी वजह से चाहता हूं कि वो...', शास्त्री की ये सलाह मानी तो गाबा में रन उगलेगा रोहित का बल्ला

cricket news in hindi sports news in hindi ऋषभ पंत ind-vs-aus india vs australia Rishabh Pant
      
Advertisment