Vinod Kambli Could not recognize Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की पूरी दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. भारत में वे हर घर पहचाने जाते हैं लेकिन उनके लिए अजीबोगरीब स्थिति तब हो गई जब उनके बचपन के दोस्त और सालों साथ खेले विनोद कांबली उन्हें नहीं पहचान पाए.
सचिन को नहीं पहचान पाए कांबली
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली दोनों ही रमाकांत आचरेकर के शिष्य रहे हैं और दोनों ही बड़े क्रिकेटर बने. कुछ साल पूर्व आचरेकर का निधन हो गया था. उनकी याद में रमाकांत मोमेरियल सेंटर बनाया गया है जिसके उद्घाटन में सचिन के साथ कांबली को भी बुलाया गया था. कांबली पहले से आकर बैठे हुए थे. सचिन बाद में आए और कांबली से मिलने उनके पास पहुंचे. कुछ समय तक कांबली सचिन को पहचान नहीं पाए. लेकिन जब वे सचिन को उन्होंने पहचाना तो उन्हें हाथ पकड़कर बैठाने लगे. कांबली की यह दशा काफी भावुक करने वाली है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कभी तेंदुलकर से होती थी तुलना
विनोद कांबली और सचिन ने एक साथ क्रिकेट खेलना शुरु किया था. मुंबई के लिए एक साथ खेलने के बाद दोनों भारत के लिए भी साथ खेले. शुरुआती दिनों में कांबली को तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज माना जाता था और उनका प्रदर्शन भी उसी प्रकार का था लेकिन जल्द ही उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और वे टीम से बाहर हो गए. मौजूदा समय में उनकी आर्थिक और शारीरिक स्थिति काफी खराब है.
ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर
विनोद कांबली ने 1991 से 2000 के बीच भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले. टेस्ट में 4 शतक जिसमें 2 दोहरे शतक थे कि मदद से उन्होंने 1084 रन बनाए. वहीं वनडे में 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2477 रन बनाए. क्रिकेट के अलावा उनका जीवन विवादों की वजह से चर्चित रहा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 22 साल के विकेटकीपर की दिवानी हो मुंबई इंडियंस ने तोड़ा ईशान किशन से 7 साल पुराना नाता
ये भी पढ़ें- ICC : आईसीसी का इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पर कड़ा एक्शन, दोनों टीमों को हो गया बड़ा नुकसान
ये भी पढ़ें- Sufiyan Muqeem: पाकिस्तान के सूफियान मुकीम ने डाला टी 20 इतिहास का सबसे खतरनाक स्पेल, आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे हैरान