/newsnation/media/media_files/2025/02/04/FKCZDahJlLJ2ymRFTcaT.jpg)
Varun Chakaravarthy added to team India squad for ODI series against England (Photo: Social Media)
Varun Chakaravarthy: इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान किया है. बोर्ड ने टी-20 सीरीज में अपनी फिरकी का जादू दिखाने वाले वरुण चक्रवर्ती को वनडे स्क्वाड में भी शामिल कर लिया है. लेकिन वरुण की इस वाइल्ड कार्ड एंट्री से टीम में मौजूद एक स्पिनर के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है.
वरुण चक्रवर्ती की ODI स्क्वाड में हुई एंट्री
भारतीय स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया है. बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की. हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की थी, उसी का परिणाम है की वह आने वाले वक्त में वनडे सीरीज में भी खेलते नजर आएंगे.
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— BCCI (@BCCI) February 4, 2025
Varun Chakaravarthy added to India’s squad for ODI series against England.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
प्लेइंग-11 में किसकी जगह खेल सकते हैं चक्रवर्ती?
वरुण चक्रवर्ती की इस वाइल्ड कार्ड एंट्री से ये बात तो तय है कि वह इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले तीनों ही वनडे मैच खेल सकते हैं. मगर, सवाल ये है कि वह प्लेइंग-11 में किसकी जगह खेल सकते हैं. देखा जाए तो अब वनडे मैच में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को रिप्लेस कर सकते हैं. इतना ही नहीं यदि वह वनडे में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारतीय टीम में शामिल होना पक्का हो जाएगा.
T20I सीरीज के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टी-20आई सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने गजब का प्रदर्शन किया. उन्होंने 5 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस सीरीज में 24 रन देकर 5 विकेट लेकर उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे.
नागपुर में हो सकता है ODI डेब्यू
भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ अपना पहला वनडे मैच नागपुर में खेलेगी. इस मैच में उन्होंने 18 टी20 मैचों में 14.57 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 5/17 का रहा.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 94 रन बनाते ही विराट कोहली बना लेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीछे छूट जाएंगे मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी तोड़ सकते हैं मिचेल स्टार्क का ये महा रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम