/newsnation/media/media_files/2025/01/26/x6WIQr38TUU40uLmN8Cl.jpg)
Tilak Varma Record
Tilak Varma Record: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में तिलक वर्मा ने मैच जिताऊ पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. उन्होंने नाबाद 72 रन बनाकर ना केवल टीम इंडिया को जीत दिलाई है बल्कि उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है, जिसे अब तोड़ पाना शायद संभव नहीं होगा.
Tilak Varma ने बनाया रिकॉर्ड
भारतीय स्टार बल्लेबाज Tilak Varma ने एक महारिकॉर्ड बना लिया है, जिसे तोड़ना किसी भी भारतीय क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होने वाला है. आपको जानकर हैरानी होगी की तिलक नवंबर 2024 साउथ अफ्रीका दौरे पर जो नॉटआउट रहने का सफर शुरू किया, वो आज भी जारी है.
The Passion
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
The Pride and
The Love for the game 💙#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @TilakV9pic.twitter.com/MfWleF9gvv
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तिलक वर्मा ने 72 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने पूर्ण सदस्य देशों के खिलाफ टी20 में बिना आउट हुए 300 से अधिक रन बनाए हैं. तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम 2 टी20 मैचों में नाबाद 107 और 120 रन बनाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में नाबाद 19 रन बनाए थे.
तिलक के आंकड़े
Tilak Varma ने अब तक टी-20 फॉर्मेट में खेले गए 22 मैचों में तिलक ने 58.91 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट से कुल 707 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक भी आए हैं. इसके अलावा उन्होंने 4 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें 68 रन बनाए हैं.
मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा
इंग्लैंड के दिए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. तिलक को छोड़ कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 55 गेंद पर 5 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 72 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी.
तिलक ने मार्क वुड और ज्योफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाजों की खूब पिटाई की. Tilak Varma ने वाशिंगटन सुंदर 26 के साथ छठे विकेट के लिए 38 और नौंवे विकेट के लिए बिश्नोई के साथ नाबाद 20 रन जोड़े जो टीम की जीत में काफी अहम रही.
ये भी पढ़ें: Jos Buttler: 'बहुत खुश हूं...', लगातार 2 मैच हारने के बाद भी जोस बटलर के इस बयान ने किया सबको हैरान
ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: 'वो बहुत मेहनत कर रहा है', जीत के बाद तिलक के अलावा किस खिलाड़ी की तारीफ कर गए सूर्या?