Jos Buttler: 'बहुत खुश हूं', लगातार 2 मैच हारने के बाद भी जोस बटलर ने दिया बयान

Jos Buttler: भारत के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपने बयान से सभी को हैरान किया है. आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा...

Jos Buttler: भारत के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपने बयान से सभी को हैरान किया है. आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Jos Buttler ind vs eng

Jos Buttler

Jos Buttler: भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में भी इंग्लैंड को एक रोमांचक मैच में हारकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जहां, एक ओर टीम इंडिया लगातार 2 मैच जीत चुकी है, वहीं इंग्लैंड लगातार हार रही है. दूसरा मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने उस वजह के बारे में बताया, जिसके चलते भारत को लगातार जीत मिल रही है.

Jos Buttler ने टीम इंडिया को दी बधाई

Advertisment

भारत के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को हार मिली. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत को जीत की बधाई दी और अच्छा प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को सराहा. तिलक ने वाकई कमाल की बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. उन्होंने 55 गेंदों पर 72 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में Jos Buttler ने कहा, 'यह एक बहुत ही अच्छा गेम था. उन्हें जीत दिलाने का पूरा श्रेय तिलक को जाता है. हमने बहुत से मौके बनाए, वास्तव में आक्रामक, सभी को एक्शन में देखना बहुत अच्छा था और हमने उन्हें बहुत करीब से हराया. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उससे मैं बहुत खुश हूं. हमने कुछ विकेट खो दिए, लेकिन जिस आक्रामकता की हमें जरूरत थी, वह हमने खेल को अपने कब्जे में ले लिया और लगभग बचाव योग्य स्कोर तक पहुंच गए.'

मैं अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं

बटलर ने आगे कहा, 'मैं उससे बहुत खुश हूं. बहुत सारी सकारात्मक बातें. डेब्यू करने वाले जेमी स्मिथ ने जिस तरह से खेला, वह शानदार था. ब्रायडन कार्स और वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों ने बहुत से मौके बनाए, मैं उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. हम हमेशा सुधार कर सकते हैं, लेकिन हम शैली से खुश हैं.

भारत की जीत का खोला राज

भारतीय क्रिकेट टीम ने खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब दूसरे मैच में मिली हार के बाद इंग्लिश कप्तान ने उस वजह के बारे में बताया, जिसके चलते टीम इंडिया को जीत मिल रही है. Jos Buttler ने कहा, 'वे हमेशा तीन स्पिनरों के साथ खेलने वाले हैं, वे कुछ विकेट लेने वाले हैं. मैं चाहूंगा कि अगर वे विकेट लेते हैं, तो हम भी उनसे कुछ रन लें.'

ये भी पढ़ें: Tilak Varma: उन 2 चौकों ने जीत आसान कर दी, इस बल्लेबाज के शॉट देख अपनी 72 रन की पारी भूले तिलक वर्मा

cricket news in hindi sports news in hindi भारत-इंग्लैंड Jos Buttler जोस बटलर
Advertisment