Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर रोजाना कोई ना कोई अपडेट सामने आती रहती हैं. इस बीच एक ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसे जानकर पाकिस्तानी फैंस को झटका लगने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस ICC इवेंट से पहले होने वाला कप्तानों का फोटोशूट और कॉन्फ्रेंस को कैंसिल कर दिया गया है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
पाकिस्तान नहीं जाएंगे कप्तान
आईसीसी इवेंट्स से पहले सभी कप्तान मेजबान देश जाकर फोटोशूट और कॉन्फ्रेंस करते हैं. लेकिन, पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली Champions Trophy 2025 से पहले ये होना संभव नहीं दिख रहा है. जी हां, रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई है की सभी टीमों के बिजी शेड्यूल के कारण फोटोशूट और कॉन्फ्रेंस को कैंसिल किया जा रहा है.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, 'चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले सभी टीमों के शेड्यूल पूरी तरह से पैक हैं. इंग्लैंड और भारत के बीच वाइट बॉल सीरीज खेली जा रही है, वहीं ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच क्रिकेट जारी है. आईसीसी और PCB ने मिलकर ये फैसला लिया है कि सभी कप्तानों का एक साथ कोई फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी, क्योंकि टूर्नामेंट से पहले सभी कैप्टेंस अवेलेबल नहीं हैं.'
19 फरवरी से होगी शुरुआत
पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली आईसीसी Champions Trophy 2025 को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. ये टूर्नामेंट 2017 के बाद अब खेला जा रहा है. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होना है और टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. जहां, 20 फरवरी को भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला हाईवोल्टेज मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा.
भारत के ग्रुप में कौन-कौन सी टीम शामिल?
वनडे फॉर्मेट में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ग्रुप ए का हिस्सा हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाज दिखाएंगे कमाल या गेंदबाजों का होगा दबदबा, जानें पुणे की पिच का कैसा रहेगा मिजाज?
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के रणजी वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? यहां मिलेगी फुल डीटेल