/newsnation/media/media_files/2024/12/24/QjdyPcW2Ckh1KAUUJWTs.jpg)
अक्षर पटेल बने पिता (Social Media)
Axar Patel: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल पिता बन गए हैं. अक्षर की वाइफ मेहा ने बच्चे को जन्म दिया है. अक्षर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके फैंस को इसकी जानकारी दी. हालांकि उनकी वाइफ मेहा ने 19 दिसंबर को ही बेटे को जन्म दिया है. वहीं अक्षर पटेल ने अपने बच्चे का नाम भी रख दिया है. अक्षर ने बेटे को टीम इंडिया की जर्सी भी पहना दी है.
अक्षर ने बेटे का हक्श पटेल रखा नाम
अक्षर पटेल ने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए अपने बेटे की फोटो शेयर की है. हालांकि उन्होंने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया. अक्षर ने अपने बेटे का नाम हक्श रखा है. अक्षर ने कैप्शन में लिखा, ''वह अभी भी पैर से ऑफ साइड का पता लगा रहा है, लेकिन हम उसे टीम इंडिया की जर्सी के साथ आप सभी से परिचित कराने का इंतजार नहीं कर सकते. भारत के सबसे छोटे, फिर भी सबसे बड़े फैंस और हमारे दिल के टुकड़े हक्श पटेल का स्वागत है.''
अक्षर पटेल का करियर
अक्षर पटेल ने कई मौके पर बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अक्षर ने भारत के लिए अब तक 60 वनडे मैच खेलते हुए 568 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 64 विकेट हासिल किए हैं. वहीं अक्षर 14 टेस्ट मैचों में 646 रन बनाए हैं. इसके अलावा 55 विकेट भी चटकाए हैं. टी20 में उनका रिकॉर्ड और भी कमाल का रहा है. उन्होंने 66 टी20 मैचों में 498 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 65 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कहीं डूब न जाए LSG के 27 करोड़, आईपीएल में कुछ खास नहीं है ऋषभ पंत का कप्तानी रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत ने कर दिया ऐसा तो पाकिस्तान को फिर लगेगा बड़ा झटका, हो जाएगा बड़ा नुकसान