Champions Trophy 2025 : विराट कोहली पूरा करेंगे तिहरा शतक, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ रच सकतें हैं नया इतिहास

ICC Champions Trophy 2025 Schedule India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है, जिसमें भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली अपने वनडे करियर का 300वां मैच खेलकर एक और इतिहास रच सकते है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
ICC Champions Trophy 2025 Schedule India

ICC Champions Trophy 2025 : विराट कोहली पूरा करेंगे तिहरा शतक, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ रच सकतें हैं नया इतिहास Photograph: (Social Media)

ICC Champions Trophy 2025 Schedule India: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट में भारत के सभी मैच दुबई में होंगे, जबकि बाकी सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में होंगे. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट खास होगा, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होगा.

Advertisment

विराट कोहली का तिहरा शतक

विराट कोहली अपने वनडे करियर में तिहरा शतक पूरा करने वाले हैं. उन्होंने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. अब तक वे 295 वनडे मैचों में 13,905 रन बना चुके हैं. वे 5 मैचों में वनडे करियर का 300वां मैच खेलेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को उनका 300वां मैच होगा.चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। अगर कोहली इन सभी मैचों में खेलते हैं, तो उनके वनडे मैचों की संख्या 298 हो जाएगी। इसके बाद, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा, और 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए कोहली अपने वनडे करियर का 300वां मैच पूरा करेंगे। यही है इसकी मैथ. 

कोहली ने अब तक 50 वनडे शतक लगाए हैं और वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. वे सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं. यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप मुकाबले

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में बांग्लादेश,  न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ रखा गया है. भारत के सभी मैच दुबई में होंगे. अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो फाइनल भी दुबई में होगा, जबकि पहले यह लाहौर में होने वाला था.

इस बार का टूर्नामेंट भारतीय टीम और विराट कोहली के लिए बहुत खास होगा. उनके तिहरे शतक और भारत की शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़ें:  Year Ender 2024: इस सीजन इन 5 युवा प्लेयर्स का रहा जलवा, किसी ने बल्ले से तो किसी ने गेंद से मचाही तबाही

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल के पहले सीजन में बना ये महारिकॉर्ड आज भी है कायम, नहीं तोड़ पाए रोहित-धोनी और क्रिस गेल

 

 

 

 

 

 

ICC Champions Trophy 2025 News IND vs PAK match in ICC Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025 final ICC Champions Trophy 2025 start date ICC Champions Trophy 2025
      
Advertisment