Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह से डरता है ऑस्ट्रेलिया, खुद स्टीव स्मिथ ने बताया

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की तारीफ में एक-एक शब्द कहें हैं.

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की तारीफ में एक-एक शब्द कहें हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह से खौफ खाता है ऑस्ट्रेलिया (Social Media)

Jasprit Bumrah: वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त जसप्रीत बुमराह से बड़ा कोई और गेंदबाज नहीं है. कोई ऐसी टीम नहीं है, जिसमें जसप्रीत बुमराह की खौफ नहीं है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने 8 विकेट चटकाए तो कंगारू टीम के बल्लेबाजों के अंदर उनका खौफ साफतौर पर देखने को भी मिला. अब एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के तमाम स्टार खिलाड़ी बुमराह की तारीफ करते नजर आए.स्टीव स्मिथ ने बुमराह की तारीफ करते हुए उनकी गेंदबाजी को अजीब बताया है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को एक शब्द में तारीफ करते हुए कहा, "गेंदबाज." फिर एलेक्स कैरी ने बुमराह को 'अविश्वसनीय' बताया. इसके आगे मैक्सवेल ने बुमराह को 'जीनियस' बताया. फिर ट्रेविस हेड ने बुमराह को 'अविश्वसनीय' कहा. उस्मान ख्वाजा ने बुमराह को'कौशल वाला' कहा. नाथन लियोन ने 'तेज' और स्टीव स्मिथ ने 'अजीब' कहा. 

पहले टेस्ट में बुमराह क्यों बने थे कप्तान

रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, जिसके जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने बुमराह को उपकप्तान बनाया है. बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मैच को 295 रनों से अपने नाम किया था.

6 दिसंबर से खेला जाएगा होगा दूसरा टेस्ट 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, दो एक डे-नाइट टेस्ट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ 30 नवंबर से दो दिवसीय पिंक बॉल मैच खेलेगी, जो एडेलिड टेस्ट के लिए अभ्यास मैच होगा. इस मैच का रोहित शर्मा भी हिस्सा होंगे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 3 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, अगले सीजन मचाएंगे धमाल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं एक से बढ़कर एक चैंपियन खिलाड़ी, मैदान पर मचा रहे हैं तबाही

cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus steve-smith
      
Advertisment